सम्भल : सोमवार को कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के 29 नए मरीज सामने आ गए हैं। नए मरीजों के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 2686 पहुंच गई है। हालांकि इस अवधि में 29 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट आए। राहत की बात यह रही कि अब केवल 109 ही सक्रिय केस जिले में बचे हैं जबकि 2539 लोग स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। इन लोगों ने महज सात से 12 दिन के अंदर ही कोरोना पर विजय पा ली है। उधर विभाग ने भी टेस्टिग को बढ़ाने के साथ ही अब 185129 सैंपल की जांच कर ली है। जबकि रविवार को एक दिन में कुल 1588 लोगों के सैंपल की जांच की गई।
सोमवार की सुबह को लैब से मिली रिपोर्ट में 29 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसमें से 21 लोग आरटीपीसीआर टेस्ट व आठ एंटीजन किट से संक्रमित मिले है। विभाग की ओर नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने कहाकि जो नए मरीज सामने आए हैं उसमें सम्भल में 55 साल की महिला, कुढ फतेहगढ़ चन्दौसी में 29 साल का युवक, रजपुरा के रजावली का नौ साल का बच्चा, केएचएमसी अस्थायी जेल बहजोई के 20, 31, 55, 23, 22 तथा 24 साल के दो युवा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यानी अस्थायी जेल में छह नए केस सामने आए हैं। इसी प्रकार चन्दौसी के सेमरटोला में 65 साल की बुजुर्ग महिला, चुन्नी मोहल्ला का 60 साल का बुजुर्ग, चन्दौसी के मोलागढ का 49 साल का व्यक्ति, पतेई नासिर गांव का 26 व 18 साल के दो युवक, चन्दौसी के आर्थल का 30 साल का युवक, रसूलपुर धतरा सम्भल का दो साल का मासूम, आलम सराय सम्भल की 20 साल की युवती तथा हयातनगर में 18 साल के युवती में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। जबकि एंटीजन किट से बहजोई के तीन, रजपुरा का एक, सम्भल के तीन व चन्दौसी निवासी एक व्यक्ति एंटीजन किट से संक्रमित मिला है। जबकि 29 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे है। नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इनकी शनिवार को जांच की गई थी। रिपोर्ट में 29 नए संक्रमित मिल गए है। ऐसे में अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2686 हो गई है, इसमें सक्रिय केस 109 व 2539 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए है।
संभल में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे