Move to Jagran APP

मापअप सत्र में 26.81 फीसद टीकाकरण

बहजोई कोविड वैक्सीन टीकाकरण कराने को लेकर हेल्थ वर्कर्स सोमवार को भी गंभीर दिखाई न

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Feb 2021 12:46 AM (IST)Updated: Tue, 16 Feb 2021 12:46 AM (IST)
मापअप सत्र में 26.81 फीसद टीकाकरण
मापअप सत्र में 26.81 फीसद टीकाकरण

बहजोई: कोविड वैक्सीन टीकाकरण कराने को लेकर हेल्थ वर्कर्स सोमवार को भी गंभीर दिखाई नहीं दिए। मापअप सत्र में टीकाकरण कराने का आखिरी मौका होने के बावजूद मात्र 26.81 फीसद ही टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

loksabha election banner

जनपद में चल रहे कोविड टीकाकरण के अंतर्गत सोमवार को आयोजित मापअप सत्र में बीस बूथ पर 2186 के सापेक्ष 586 हेल्थ वर्कर्स को टीकाकरण किया गया। जिसमें महिला हेल्थ वर्कर्स ने पुरूष हेल्थ वर्कर्स आगे निकल गई। जनपद में अब तक आयोजित सभी सत्रों में टीकाकरण से वंचित रह गए हेल्थ वर्कर्स को टीकाकरण कराने के लिए सोमवार का अंतिम दिन था। जिला अस्पताल सहित नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए बीस बूथों टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया। लेकिन बूथों पर आने वाले हेल्थ वर्कर्स की संख्या ने गति नहीं पकड़ी और निर्धारित समय में 2186 के सापेक्ष 586 हेल्थ वर्कर्स ने टीकाकरण कराया। इस प्रकार आज जिले में कोविड टीकाकरण 26.81 प्रतिशत ही हो सका।

सबसे अधिक टीकाकरण जिला अस्पताल में हुआ मापअप सत्र के दौरान सबसे अधिक टीकाकरण जिला अस्पताल सम्भल में 49.29 प्रतिशत हुआ, तो वहीं सबसे कम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर में 10.92 प्रतिशत टीकाकरण हुआ । हर बूथ पर महिला हेल्थ वर्कर्स रहीं आगे अस्पताल - लक्ष्य- पुरुष -महिला - कुल सीएचसी असमोली- 269 00 31 31 सीएचसी बहजोई- 185 14 17 31 सीएचसी चन्दौसी- 107 25 14 39 सीएचसी गुन्नौर- 238 08 18 26 सीएचसी जुनावई- 153 04 47 51 सीएचसी नरौली- 169 03 33 36 सीएचसी पंवासा- 401 05 129 134 सीएचसी रजपुरा- 215 13 64 77 सीएचसी सम्भल- 238 11 146 57 जिला अस्पताल- 211 80 24 104 ट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठ

कुल- 2186 163 423 586 ट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठट्ठ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.