Move to Jagran APP

सपा व रालोद नेताओं की पुलिस से झड़प, घरों में नजरबंद

किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे सपा व रालोद नेताओं को पुलिस ने सुबह उन्हें उनके घरों में नजरबंद कर दिया। इस दौरान सपा नेताओं की पुलिस से झड़प भी हुई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Dec 2020 09:53 PM (IST)Updated: Mon, 14 Dec 2020 09:53 PM (IST)
सपा व रालोद नेताओं की पुलिस से झड़प, घरों में नजरबंद
सपा व रालोद नेताओं की पुलिस से झड़प, घरों में नजरबंद

सहारनपुर, जेएनएन। किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे सपा व रालोद नेताओं को पुलिस ने सुबह उन्हें उनके घरों में नजरबंद कर दिया। इस दौरान सपा नेताओं की पुलिस से झड़प भी हुई।

loksabha election banner

पूर्व राज्यमंत्री शगुफ्ता खान, पूर्व चेयरमैन खालिद खान व युवा नेता साहिल खान अंबाला रोड स्थित आवास से समर्थकों के साथ किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिये निकले थे, लेकिन उनके आवास के बाहर भारी तादाद में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोककर आगे नहीं बढ़ने दिया। जुलसू निकालने पर मुकदमे दर्ज करने की धमकी दी, जिसे लेकर पुलिस व युवा नेता साहिल खान के बीच तीखी बहस भी हुई। इस दौरान राशिद कुरैशी, अरसलान खान, दिलदार खान, राव वाजिद, सागर चौधरी, राव शमशाद, देव कुमार त्यागी, राजेंद्र चौधरी, जितेंद्र सैनी, आकाश गुर्जर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव चौधरी अयूब हसन भी जैसे ही सुबह घर से निकलने को तैयार हुए तो पुलिस ने उन्हें उनके गांव बीजोपुरा में ही पहुंचकर नजरबंद कर दिया और शाम तक पुलिस पहरे में रहे। धरने में शामिल होने जा रहे सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी को पुलिस ने हिरासत में लिया।

तीतरो: जिला मुख्यालय जाने से पूर्व सपा जिला अध्यक्ष सहित उनके समर्थकों को पुलिस द्वारा घर में ही नजरबंद किए जाने के विरोध में घंटों धरना देकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। बाद में किसानों की मांगों से संबंधित राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी नकुड को सौंपकर धरने का समापन हुआ। सांय तीन बजे तक चले धरने में उप जिलाधिकारी नकुड हिमांशु नागपाल वहां पहुंचे, जिनको राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार, किसान सेवा सहकारी समिति के सभापति गजेंद्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अरविद कुमार, प्रधान अशोक शर्मा सतीश शर्मा, राजेश शर्मा, बिट्टू प्रधान, पूर्व चेयरमैन तैमूर खान, सभासद जावेद, वेदपाल सिंह ,सुभाष प्रधान ,बलकार सिंह ,मांगेराम ,विनोद आदि सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

नानौता : समर्थकों सहित सहारनपुर जा रहे सपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन अफजाल खान को दिन निकलते ही पुलिस ने उनके आवास पर पहुंच नजर बंद कर दिया। इस दौरान सपा नगराध्यक्ष सादिक सैफी, सभासद गुलफाम राव, पूर्व सभासद अमजद खान, मुस्तकीम,शमशेर खान, इमरान खान, शहजाद मलिक,मास्टर शौक आब्दी सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

छुटमलपुर: सपा के बेहट विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रागिब अली को पुलिस ने उनके रसूलपुर स्थित आवास नजरबंद कर दिया। पुलिस के पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष डा. मंसूब अली, फैजान मिर्जा, इजहार हसन, मोहित, हाफिज गुलजार, अशरफ अली, अब्दुल खालिक, नौशाद अली, अब्दुल वहाब, गुलजार अली व खुर्शीद मलिक आदि मौजूद रहे।

खेड़ा अफगान: जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता संदीप चौधरी को घर से निकलते ही कुछ दूरी पर पुलिस ने गिरफ्तार कर घर मे ही नजरबंद कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.