Move to Jagran APP

छठवीं कक्षा से स्कूल खोलने पर प्रधानाचार्य असहमत

माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को कक्षा 6-8 तक खोलने पर अधिकांश प्रधानाचार्यों ने असहमति जताई है। दअसल वित्तविहीन स्कूल संचालक काफी समय से सरकार से स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे थे।

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 10:39 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 10:39 PM (IST)
छठवीं कक्षा से स्कूल खोलने पर प्रधानाचार्य असहमत
छठवीं कक्षा से स्कूल खोलने पर प्रधानाचार्य असहमत

सहारनपुर, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को कक्षा 6-8 तक खोलने पर अधिकांश प्रधानाचार्यों ने असहमति जताई है। दअसल वित्तविहीन स्कूल संचालक काफी समय से सरकार से स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे थे। परिषद सचिव के निर्देशों के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा स्कूलों से स्कूल खोलने के संबंध में संस्तुति/असंस्तुति का विकल्प मांगा था। स्कूलों के रुख को देखते हुए कोविड काल में अब स्कूल खुलने की संभावनाएं समाप्त हो गई हैं।

loksabha election banner

कोविड-19 से बचाव को प्रदेश सरकार द्वारा जिला प्रशासन को कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने के साथ ही शादी समारोह में मेहमानों की संख्या निर्धारित की गई है। अन्य सार्वजनिक समारोह में भी इसी प्रकार की शर्ते लागू की गई हैं। अधिकारी आए दिन निरीक्षण कर स्थिति पर पैनी नजर रखें हैं। वहीं एक माह पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 9-12 तक की कक्षाएं शुरू कराई गई थी, हालांकि शुरूआती दिनों में उपस्थिति काफी कम रही। मौजूदा समय में उपस्थिति का आंकड़ा 20-25 फीसदी चल रहा है। स्कूल खुलने के साथ ही वित्तविहीन स्कूलों के संगठनों द्वारा सरकार से कक्षा 6-8 तक की कक्षाएं संचालित करने की मांग की जा रही थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे पत्र में कक्षा 6-8 तक स्कूल खोले जाने के संबंध में संस्तुति/असंस्तुति का विकल्प मांगा था। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस बारे में माध्यमिक स्कूलों से उनकी राय मांगी। उन्होंने बताया कि अधिकांश स्कूलों द्वारा स्कूल खोलने पर असहमति दी गई है, और इस बारे में परिषद सचिव को अवगत करा दिया गया है। उधर, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने बताया कि मंडल के अधिकांश स्कूलों द्वारा स्कूल खोले जाने पर असहमति जताई गई है। दूसरी ओर माध्यमिक वित्तविहीन स्कूल संघ के अध्यक्ष नरेश शर्मा व सचिव पंकज गर्ग का कहना है कि सभी वित्तविहीन स्कूलों द्वारा स्कूल खोलने पर सहमति दी गई है।

संविधान दिवस पर कई स्थानों पर दिलाई शपथ

सहारनपुर: कई स्थानों पर हुए कार्यक्रम के दौरान भारतीय संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए संविधान की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर संविधान दिवस पर संविधान की विशेषताओं के प्रचार-प्रसार का आह्वान किया गया।

गुरुवार को विकास भवन के मीटिग हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आनलाइन संबोधन को सुनने के बाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई। जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, राजीव बंसल, मो.सलीम कौसर, ओमप्रकाश पांडेय, राजेंद्र कुमार, दीपक राठौर, ओमपाल सैनी, सूर्यकांत, अश्वनी कुमार, विशेष शर्मा, ममता, शबाना, सुमन, बिदु चंचल मौजूद थे। स्पो‌र्ट्स स्टेडियम स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय में प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई। अरुणा, प्रतिभा जिदल, सुनील कुमार मिश्रा, शिव नंदन, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, लाल धर्मेंद्र प्रताप, पोपिन, इमरान आदि मौजूद थे। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा लोनिवि के डाक बंगले पर गोष्ठी का शुभारंभ सहायक अभियंता सत्यप्रकाश ने किया। समिति के जिलाध्यक्ष साधूराम ने संविधान पर प्रकाश डाला। जिलामंत्री रविद्र कुमार गौतम, दौलत राम, प्रवीण, मांगेराम, आशीष, मीर सिंह, ऋषिपाल, जगपाल, अनुराग, लक्ष्मीचंद, प्रवीण, राजेश्वर दयाल, एसडी गौतम मौजूद थे।

अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश की जिला इकाई द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय के बार प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिषद के महामंत्री सोनवीर सिंह, सहारनपुर बार एसोसिएशन के महासचिव राजीव गुप्ता, बाबूराम, अभय सैनी, अजय चौहान, संजय वर्मा, स्वराज,

तुषार अग्रवाल ने विचार रखे। सतेंद्र तोमर, ओम सिंह, संजय सिंह, अमित खटाना, साधू सिंह मौजूद थे। जय भारत स्वाभिमान संगठन के तत्वावधान में सामुदायिक भवन आंबेडकर पुरम में संविधान दिवस पर भारतीय संविधान में वंचित वर्गों के अधिकार एवं संरक्षक विषय पर सेमीनार आयोजित किया गया। भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ से कार्यक्रम आरंभ हुआ। संजय तेगवाल, सतेंद्र कुमार, डा.ब्रजपाल जगरौली, उमाशंकर विश्वकर्मा, अमन कुमार, गोवर्धनदास, सुल्तान सिंह, ब्रजपाल सिंह, अमरीक सिंह, भीम सिंह आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.