Move to Jagran APP

मुजफ्फरनगर महापंचायत में पहुंचे जिले के किसान

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की भावुक अपील पर भाकियू से जुड़े किसान सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। अपने नेता के एक-एक आंसू का हिसाब लेने की बात करने लगे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 29 Jan 2021 10:29 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jan 2021 10:29 PM (IST)
मुजफ्फरनगर महापंचायत में पहुंचे जिले के किसान

सहारनपुर, जेएनएन। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की भावुक अपील पर भाकियू से जुड़े किसान सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। अपने नेता के एक-एक आंसू का हिसाब लेने की बात करने लगे। शुक्रवार को सुबह ही भाकियू के पदाधिकारियों ने अपने ज्यादा से ज्यादा किसानों को मुजफ्फरनगर की किसान महा पंचायत में पहुंचने के निर्देश दिये। देवबंद में किसानों को पुलिस ने समझा बुझाकर रोकना चाहा लेकिन किसान नहीं माने और मुजफ्फरनगर महापंचायत में पहुंचे।

loksabha election banner

देवबंद: शुक्रवार को भाकियू की मुजफ्फरनगर में आहूत महापंचायत के मद्देनजर प्रशासन सतर्क रहा। किसानों को महापंचायत में जाने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा स्टेट हाइवे स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर बैरिकेडिग की गई। एसपी (देहात) अतुल शर्मा, सीओ रजनीश उपाध्याय और कोतवाल अशोक कुमार सोलंकी स्वयं व्यवस्था की कमान संभाले रहे। भाकियू के तहसील अध्यक्ष ईश्वरचंद आर्य, देवबंद ब्लाक अध्यक्ष विनय कुमार, नागल ब्लाक अध्यक्ष राजपाल सिंह और नगराध्यक्ष चौ. केहर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों वाहनों में सवार होकर सैंकड़ों किसानों ने मुजफ्फरनगर की तरफ कूच किया।

नागल : भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार के नेतृत्व में तीन सौ किसानों का जत्था पंचायत में शामिल होने मुजफ्फरनगर पहुंचा। उन्होंने कहा कि सत्ता के जनप्रतिनिधि द्वारा किसान नेताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही हैं, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में हो रही पंचायत में जो निर्णय लिया जाएगा भाकियू कार्यकर्ताओं को वह मान्य होगा। इस अवसर पर योगेंद्र सिंह पप्पू, रघुवीर सिंह, मनीष चौधरी, कपिल मुखिया, संजय चौधरी, अमित मुखिया, वसीम, सुमित गांगनोली, इमरान प्रधान, भाग सिंह, संजय कुमार, रामूवालिया, विनोद खन्ना, अनूप सिंह आदि रहे। किसान आंदोलन के मद्देनजर शुक्रवार को सुबह से ही उप जिलाधिकारी देवबंद राकेश कुमार, सीओ देवबंद रजनीश कुमार उपाध्याय, तथा सीओ सदर सैयद अब्बास थाने में मौजूद रहे तथा हाईवे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

नानौता से भाकियू के टिकरोल अध्यक्ष मनुज चौधरी व पूर्व प्रधान पुनीत चौधरी के नेतृत्व में भूपेंद्र उर्फ टोनी,रणधीर सिंह अमित चौधरी प्रशांत कुमार, मनोज चौधरी,सुनील कुमार, गुड्डू, जसबीर सिंह, परोकार चौधरी व राजीव सहित क्षेत्र के लंढोरा, टिकरोल, भोजपुर व भैंसराव आदि ग्रामों से दर्जनों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मुजफ्फरनगर की महापंचायत में पहुंचे। लखनौती से भाकियू नेता चौधरी देशपाल सिंह के नेतृत्व में अरविद कुमार, चरण सिंह, सरदार अवतार सिंह, विकास कुमार, सरदार नवतेज सिंह, सन्नी प्रधान, सरदार अमरीक सिंह, अंकुर, संजीव सोनू, पुनीत आदि शामिल रहे।

-------------

रालोद नेता भी पंचायत में पहुंचे

रालोद के जिलाध्यक्ष राव कैसर, चौधरी धीर सिंह के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ता पूर्व सांसद चौधरी जयंत के महापंचायत में आने की सूचना के बाद मुजफ्फरनगर के लिए कुच कर गए। रालोद जिलाध्यक्ष राव ़कैसर, प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह ने कहा यह सरकार किसान आंदोलन को कुचलना चाहती है। यदि किसानों को जरा सी भी आंच आई तो जयंत चौधरी कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ सड़कों पर आकर संघर्ष करेंगे। जिला उपाध्यक्ष चौधरी गजेंद्र, इरफान, क्षेत्रीय सचिव एवं जिला उपाध्यक्ष राव फरमान, नीरज पूनिया, पंकज, डा. राममेहर सागर, चौधरी आसिफ पार्षद, हरपाल बाल्मीकि, अशोक मुखिया, रविद्र गुर्जर, सतपाल कालड़ा, राव जान मोहम्मद, राव अखलाक, राव अल्तमश, राव आमिर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सपा किसानों के साथ

सपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा ने भाजपा सरकार पर किसानों के अत्याचार का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह किसानों के साथ हैं और उनकी हर लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ कर उन्हें उनका अधिकार दिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है, जो किसानों के आंदोलन को लाठी डंडे से कुचलना चाहती है लेकिन किसान किसी भी रुप से विचलित होने वाले नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.