Move to Jagran APP

कबड्डी में हरियाणा की टीम ने मारा मैदान

जिले के जड़ौदापांडा क्षेत्र में शेरपुर मार्ग पर आयोजित बाबा नारायण दास दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पंजाब चंडीगढ हरियाणा उत्तराखंड व यूपी समेत आई टीमों ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ यूपी से आई लड़कियों की टीम में हुए मैच में हरियाणा की टीम ने मैदान मारा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 08:43 PM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 08:43 PM (IST)
कबड्डी में हरियाणा की टीम ने मारा मैदान

सहारनपुर, जेएनएन। जिले के जड़ौदापांडा क्षेत्र में शेरपुर मार्ग पर आयोजित बाबा नारायण दास दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पंजाब, चंडीगढ, हरियाणा, उत्तराखंड व यूपी समेत आई टीमों ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, यूपी से आई लड़कियों की टीम में हुए मैच में हरियाणा की टीम ने मैदान मारा।

loksabha election banner

दूसरे दिन रविवार को जड़ौदापांडा शेरपुर मार्ग पर आयोजित दो दिवसीय बाबा नारायण दास कबड्डी प्रतियोगिता में सबसे पहले हरियाणा, पजाब, चंडीगढ़ व यूपी से आई लड़कियों की टीम में हुए मैच में महिलां खिलाड़ियों ने अनेक करतब दिखाए। हरियाणा की टीम ने पंजाब, चंडीगढ़, यूपी टीम को हराते हुए मैदान मारा। जबकि चंडीगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही। कमेटी के सदस्यों द्वारा हरियाणा व चंडीगढ़ की टीम को 11-11 हजार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, मुकेश व सतीश भगत किसान ने दोनों टीम को पांच सौ पांच सौ रूपये देकर सम्मानित किया।

इसके उपरांत पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड सहित अनेक राज्यों से आई टीम ने एक दूसरी टीम को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। कबड्डी प्रतियोगिता देखने को पहुंचे देवबन्द ब्लाक के प्रमुख विजय त्यागी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कमेटी को 5100 रूपये दिए। वहीं, ब्लाक प्रमुख को ग्राम प्रधान शालू त्यागी द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा जिला सहसंयोजक अरूण त्यागी, ब्रहमदत्त त्यागी, सुमित त्यागी, मनोज , सतीश भगत ,मोना जाखड, ब्यूरो नैन व सोनी नैन आदि मौजूद रहे।

...

दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच

सहारनपुर, जेएनएन। जिले के गंगोह क्षेत्र में गंगोह मां भगवती मेले में दंगल के तीसरे दिन भी पहलवानों ने अपने जोर दिखाए। बारिश के बावजूद दंगल चलता रहा। दंगल में इनसार झाडवन ने पवन सोनीपत को हराकर इनामी कुश्ती पर कब्जा जमाया।

दंगल में पहलवानों की भागीदारी बढ़ने लगी है। दर्शकों के कहने पर कमेटी द्वारा दंगल दो दिन ओर चलाने का फैसला लिया गया। दंगल में इंसार झाडवन ने पवन सोनीपत हरियाणा को, काला बंदहेडी ने विनित कुमार को, मुर्सलीन ढाकदैई ने मुशारिक भूरा कैराना, अलतामलश तलहेड़ी ने रजत बीनपुर को हराकर इनामी कुश्ती जीती। इसके अलावा अभिषेक हगांवली, पीयूष बीनपुर, शारिक दूधला, आजम तल्हेड़ी, रिहान कैराना, आलमगीर खेडा अफगान, दीपक दूधला, सलमान दूधला, आशीष दूधला, विनित कुमार, सतीश सरसावा, जुनैद घाटमपुर, जावेद भूरा कैराना, वकील खजुरहेड़ी, शाहरूख गंगोह, रजत हरियाणा की कुश्ती बराबरी पर छूटी।

रेफरी अफसर चौधरी एस सैय्यद शरीक रहे। इस अवसर पर खलीफा तहसीन चौधरी, खलीफा महोन, संदीप, इंसार पहलवान, कुश्ती प्रभारी सुहैल खान, इंतजार शाह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.