हरियाणा के किसानों ने जमीन पर कब्जा करने व फसल नष्ट करने का लगाया आरोप
लखनौती में जमीन संबंधी अलग-अलग मामलों में हरियाणा के किसानों ने यूपी के किसानों पर उनकी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।

सहारनपुर, जेएनएन। लखनौती में जमीन संबंधी अलग-अलग मामलों में हरियाणा के किसानों ने यूपी के किसानों पर उनकी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।
हरियाणा के लाडवा निवासी गुरविद्र कौर के साथ गुरदयाल सिंह, मुख्तियार सिंह, रशपाल, अवतार सिंह मंगलवार को कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी को दी तहरीर में बताया कि स्व. हरचरण सिंह द्वारा खसरा नंबर 255 ग्राम सैदपुरा में है पर 2018 में स्थगन आदेश लिया था, जिस पर नाइमजरा निवासी कुछ लोग अवैध कब्जा करना चाहते हैं। उन लोगों द्वारा 16 पेड़ पापुलर के भी चोरी से काट लिए गए हैं। उन्होंने खेत में गेहूं की फसल उगा रखी है। आरोप है कि विपक्षी गण ने 28 नवंबर की रात फसल को बहा दिया जिससे उसे एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इससे पहले भी उनकी ज्वार की फसल को कीट नाशक डाल कर बरबाद कर दिया गया था। विपक्षी उनकी जमीन पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा दूसरे मामले में करनाल के असंध निवासी गीता रानी भी संजू, सुरेश, सोनू, मीना, सोनिया, मेमा आदि को साथ लेकर कोतवाली पहुंची और तहरीर देकर कहा कि गांव सैदपुरा में उनकी जमीन है, जो उन्होने ठेके पर दे रखी थी, जिस व्यक्ति को ठेके पर दे रखी थी उसकी मृत्यु हो चुकी है। उसके बाद कुछ लोगों ने जमीन पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया है। इन्होंने उनकी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने जमीन को लेकर कानूनगो को बुलाया है कहा उनके द्वारा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
Edited By Jagran