Move to Jagran APP

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की अनूठी पहल

पोस्टल पेमेंट बैंक ने पिछले 28 माह के दौरान सहारनपुर में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। रिकार्ड 60 हजार से अधिक खाते खोलकर लोगों को बेहतर आनलाइन सुविधाएं देने का काम किया वही पेंशनभोगियों के लिए एक अत्यंत सरल एवं सुगम बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल सेवा की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 11:23 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 11:23 PM (IST)
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की अनूठी पहल
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की अनूठी पहल

सहारनपुर, जेएनएन। पोस्टल पेमेंट बैंक ने पिछले 28 माह के दौरान सहारनपुर में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। रिकार्ड 60 हजार से अधिक खाते खोलकर लोगों को बेहतर आनलाइन सुविधाएं देने का काम किया वही पेंशनभोगियों के लिए एक अत्यंत सरल एवं सुगम बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल सेवा की शुरुआत की गई।

loksabha election banner

बेहतर सेवाओं के कारण बढ़ी साख के चलते डाक विभाग जनता के और नजदीक पहुंच गया है। डाकघरों में पूर्व संचालित सभी बचत योजनाओं के प्रति भी खाताधारकों का विश्वास कायम है। प्रधान डाकघर में सितंबर-2018 में पोस्टल पेमेंट बैंक की शुरुआत की गई थी। बैंक के कार्यो पर संजीव गुप्ता की एक रिपोर्ट..

-----------------

एक सितंबर से मार्च-2019 तक

15 हजार 168 पीपीबी एकाउंट खुले।

एक अप्रैल-2019 से 31 मार्च 2020 तक

24 हजार 949 एकाउंट खोले गए। एक अप्रैल-2020 से 31 दिसंबर-2020 तक

20 हजार 652 एकांउट खोले गए है। दो वर्ष चार माह के दौरान 60 हजार 769 एकाउंट। ------------------------

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की पहल

जीवन प्रमाण के लिए अपने भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पेंशनभोगियों के लिए एक सरल एवं सुगम बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल सेवा (शुल्क मात्र 70/- रुपए) की शुरुआत की गई हैं। इसके लिए नजदीकी डाकघर अथवा अपने पोस्टमैन से संपर्क करने का परामर्श दिया गया। सुविधा का लाभ केंद्र सरकार, राज्य सरकार, डिफेंस, डाक-विभाग, बैंक, दूरसंचार, ईपीएफओ एवं अन्य सरकारी संस्थाओं के पेंशनभोगी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं, जिसके अंतर्गत डाकिया घर पर ही मात्र पांच मिनट में ही बायोमेट्रिक द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जारी कर सकता हैं। यह पहल पेंशनभोगियों के लिए अत्यंत लाभदायक है।

-आधार नंबर (जो कि पेंशनर के संबंधित कार्यालय में पहले से अवश्य पंजीकृत हो)

-मोबाइल नंबर (ओटीपी के लिए)

-पीपीओ नंबर, पेंशन अकाउंट नंबर, बैंक आईएफएफसी कोड जिसमें पेंशन आनी हैं। ------------------------

घरेलू मनी ट्रांसफर -गैर-आईपीपीबी ग्राहक अब किसी भी बैंक में घरेलू मनी ट्रांसफर सेवा की मदद से नकद राशि जमा करवा सकते हैं।

-डीएमटी सेवा द्वारा आइएमपीएस में हिस्सा लेने वाले देश के किसी भी बैंक में तत्काल पैसे जमा करवाने की सुविधा।

-पैसों को भेजने वाले की पहचान मोबाइल नंबर का उपयोग करके किया जाता हैं।

-इस प्रक्रिया के लिए आईपीपीबी के साथ खाता रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।

डीएमटी ग्राहक पंजीकरण, केवाईसी आधारित होगा।

-लो केवाईसी ग्राहक (केवल मोबाइल नंबर पंजीकरण के साथ)

-फुल केवाईसी ग्राहक(मोबाइल नंबर, आधार संख्या और पैन के साथ) -डीएमटी माड्यूल में अन्य विशेषताएं-

-लो केवाईसी से फुल केवाईसी का पंजीकरण। लाभार्थी का पंजीकरण, पूछताछ और हटाने की सुविधा।

-लेनदेन के लिए पूछताछ, असफल लेनदेन के लिए पैसों की वापसी, शिकायत प्रबंध की सुविधा सुलभ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.