Move to Jagran APP

थीतकी में गन्ना क्रय केंद्र किया जाए स्थापित

देवबंद में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ता मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 08:32 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 08:32 PM (IST)
थीतकी में गन्ना क्रय केंद्र किया जाए स्थापित
थीतकी में गन्ना क्रय केंद्र किया जाए स्थापित

सहारनपुर, टीम जागरण। देवबंद में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ता मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया।

prime article banner

यूनियन के जिला महामंत्री हाजी अब्बास के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि थीतकी गांव के किसान अपने गांव में गन्ना क्रय केंद्र बनवाने के लिए पिछले कई साल से लखनऊ के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसकों लेकर किसानों में जबरदस्त रोष है। यह भी कहा कि नगरपालिका ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के नाम पर यूनियन के होर्डिंग भी उतार दिए हैं, जिन्हें तुरंत लगवाया जाए। आवास योजना तथा मृत्यु व जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर नगरपालिका कर्मचारियों पर अवैध वसूली किए जाने का भी आरोप लगाया गया। ज्ञापन में नगर क्षेत्र में मकानों के निर्माण को बनवाए जाने वाले नक्शों की बढ़ी फीस को कम किए जाने, बिजली बिलों में अनियमितताओं को दूर कर छूट सीमा को बढ़ाए जाने, आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्डों में व्याप्त त्रुटियों को दुरुस्त किए जाने आदि मांगें की गई। ज्ञापन देने वालों में कलीम गौड, अहसान गौड, मुनीश गौड, अथर नकवी, फरमान अली, डा. रमीज, मोहम्मद इरफान, रियासत अली, मोहम्मद इरशाद, मेहरबान, सर्वेश, मोहम्मद फिरोज व शहजाद मलिक आदि मौजूद रहे। मौलाना मुर्तजा के इंतकाल पर शोक

नानौता : देवबंद दारुल उलूम वक्फ संपत्ति विभाग के प्रभारी मौलाना मुर्तजा के हृदय गति रुकने से हुए इंतकाल पर दुख व्यक्त करते हुए उनकी मगफिरत के लिए दुआ की गई।

दुख व्यक्त करने वालों में मौलवी जकरिया सिद्दीकी, मौलवी फुरकान खान, मौलवी सदाकत खान, मौलवी हारिश खान, हाफिज मसूद अहमद, हाफिज अरशद खान, हाफिज सलीम अहमद, मौलवी कलीम अहमद, मौलवी मौ. हामिद, मदरसा याकूबिया के प्रबंधक अकमल सिद्दीकी, कारी चौधरी मो. इमरान, हाजी शमीम मंसूरी, चौधरी नियाज हसन, हाजी जिदा हसन, हाजी इस्लाम कुरेशी, हाजी उमर दराज खान, हाफिज जरीफ अहमद, कारी आस मोहम्मद, हाजी चौधरी जिदा हसन, पूर्व प्रधान अल्ला रखा खान, पूर्व चेयरमैन अफजाल खान, हाजी मो. बिलाल, अखलद खान, मदरसा प्रबंधक मौ. अली, हाफिज मुरसलीन, मौलवी मौ. जुनैद, हाफिज शादाब अब्बासी, हाफिज मौ. इरशाद, हाफिज मौ. याकूब, अनवर खान, शब्बर मिर्जा, हाजी नदीम सलमानी, डा. आदिल खान व हाफिज मौ. मुनशाद चौधरी मुख्य रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.