Move to Jagran APP

भाजपा नेताओं की रस्म पगड़ी में हत्यारों को सजा दिलाने की उठी मांग

बुधवार को भाजपा नेताओं की रस्म पगड़ी में हजारों लोगों ने पहुंच मृतक नेताओं को श्रद्धाजंली अर्पित की। रस्म पगड़ी में पश्चिमी यूपी समेत जनपद के सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेता भी शामिल हुए ।

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 11:10 PM (IST)Updated: Thu, 17 Oct 2019 06:03 AM (IST)
भाजपा नेताओं की रस्म पगड़ी में हत्यारों को सजा दिलाने की उठी मांग
भाजपा नेताओं की रस्म पगड़ी में हत्यारों को सजा दिलाने की उठी मांग

सहारनपुर जेएनएन। बुधवार को भाजपा नेताओं की रस्म पगड़ी में हजारों लोगों ने पहुंचकर श्रद्धाजंलि दी। रस्म पगड़ी में पश्चिमी यूपी समेत जनपद के सत्ता और विपक्ष के नेता भी शामिल हुए। सभी ने एक सुर में प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग रखी।

loksabha election banner

बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव बंदर जुड्डा में भाजपा नेता चौधरी धारा सिंह व मिरगपुर गांव में भाजपा नेता चौधरी यशपाल सिंह की रस्म पगड़ी में हजारों लोगों की भीड़ श्रद्धाजंलि देने उमड़ी। दोपहर एक बजे रस्म पगड़ी के बाद शोक सभा हुई। इसमें पूर्व सांसद राघवलखनपाल शर्मा, पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल ने कहा कि भाजपा नेताओं के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि भाजपा ने सहारनपुर में अपने दो मजबूत नेता खोए हैं। जिनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती। शोकसभा में पहुंचे लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके उपरांत संचालन कर रहे चौधरी कुलवीर सिंह ने राजनैतिक व समाजिक संगठनों के शोक संदेश पढ़कर सुनाए। आयोजन में एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है। मृतकों के परिवारों को इंसाफ हर हाल में दिलाया जाएगा।

शोकसभा में झबरेडा के पूर्व विधायक चौधरी कुलवीर सिंह, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, पूर्व विधायक महावीर राणा, कापरेटिव बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह, पूर्व विधायक शाशिबाला पुंडीर, नागल ब्लाक प्रमुख चौधरी मा. बिजेंद्र सिंह, चौधरी राज सिंह, राज सिंह माजरा, मुकेश चौधरी, जिला पंचायत सदस्य शशि त्यागी, भाजपा नगर अध्यक्ष गजराज सिंह राणा, चंदन सिंह राणा, बजरंगदल के प्रांतीय संयोजक विकास त्यागी, भाजपा नेता पंकज त्यागी, चौधरी सेठपाल सिंह, कुलवीर सिंह, रविद्र चौधरी समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

गुर्जर समाज के अधिकारियों को किया गया था तैनात

बुधवार को गांव बंदरजुड्डा में मृतक भाजपा नेता चौधरी धारा सिंह व गांव मिरगपुर में आयोजित भाजपा नेता यशपाल चौधरी की रस्मपगड़ी में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए थे। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, एसडीएम राकेश कुमार सिंह, नुकुड सीओ नीरज नागर, थाना नागल प्रभारी सरदार सुरेंद्र सिंह, तितरों प्रभारी प्रमोद चौधरी समेत कई थानों की पुलिस के अलावा पीएसएसी तैनात की गई थी। इतना नहीं प्रशासन बड़ी ही रणनीति के तहत दोनों गांव में गुर्जर समाज के अधिकारियों को ही तैनात किया था। ताकि स्थिति बिगड़ने की दशा में उक्त अधिकारी हालत को कंट्रोल कर सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.