Move to Jagran APP

आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर कड़ी निगरानी, पर्याप्त स्टॉक

जनपद में रमजान के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होगी। थोक किराना बाजार में प्रत्येक वस्तु का पर्याप्त स्टॉक है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Apr 2020 11:25 PM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2020 06:05 AM (IST)
आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर कड़ी निगरानी, पर्याप्त स्टॉक
आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर कड़ी निगरानी, पर्याप्त स्टॉक

सहारनपुर, जेएनएन। जनपद में रमजान के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होगी। थोक किराना बाजार में प्रत्येक वस्तु का पर्याप्त स्टॉक है। बाजोरिया इंटर कालेज में अस्थाई रूप से संचालित दाल मंडी में शनिवार को कामकाज शुरू हो गया है। वहीं बेहट रोड राइस मिल कंपाउंड के गोदामों पर सुबह से ही खरीददारों का जमावड़ा लगा। मोरगंज में भी फुटकर दुकानदारों का प्रवेश रोकने में खाद्य विभाग नाकाम है।

loksabha election banner

रमजान माह के दौरान जिले में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने के लिए खाद्य और आपूर्ति का दावा है कि आवश्यक वस्तुओं के थोक व फुटकर दाम पूरी तरह नियंत्रण में है। चिलकाना रोड नवीन सब्जी मंडी को अंबाला रोड पर स्थानांतरित किया जा चुका है। शनिवार से चकरोता रोड स्थित बीडी बाजोरिया इंटर कालेज में दाल मंडी का संचालन शुरू हो गया। यहां गुड़, गेहूं व चावल का कारोबार भी चलेगा। बेहट रोड स्थित राइस मिल कंपाउंड में बने गोदामों पर सुबह सवेरे से ही भारी भीड़ एकत्र हो रही है। यहां शारीरिक दूरी रखने के निर्देशों की लगातार अनदेखी हो रही है। थोक किराना बाजार मोरगंज में फुटकर दुकानदारों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है लेकिन यहां फुटकर दुकानदारों के अलावा आम लोग भी खरीददारी के लिए पहुंच रहे है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अरुण दत्त शर्मा का कहना है कि बेहट रोड के गोदामों से हो रही बिक्री पर रोक के लिए रविवार से कड़े कदम उठाए जाएंगे। मोरगंज में भी फुटकर बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जायेगी।

सहारनपुर मंडी में थोक व रिटेल भाव

खाद्यान्न एवं दालें

वस्तु का नाम थोक प्रति कुंतल फुटकर प्रति किग्रा

चावल 2000-2500 28-32

आटा गेहूं 2300 26-28

चना दाल 5800-6200 62-67

अरहर दाल 7़100-9100 81-101

उड़द दाल 8200-11200 86-130

मूंग दाल 9670-10350 100-138

मसूर दाल 6950-8150 81-95

खाल तेल पैकेट

नाम तेल थोक 100 लीटर फुटकर प्रति लीटर

सरसों तेल 9700-10670 106-114

वनस्पति तेल 8667-9200 95-101

रिफाइंड तेल सोया 9500-10000 105-115

पॉम ऑयल 8800-8900 96-102

अन्य वस्तुएं

वस्तु का नाम थोक प्रति कुंतल फुटकर प्रति किग्रा

चीनी 3380-3410 36-38

गुड़ 2500-2800 28-32

खुली चाय पत्ती 14000-15000 155-170

नमक पैकेट 11200 18 रूपये पैकेट

सहारनपुर, गंगोह, नकुड़, देवबंद, नानौता, रामपुर मनिहारान, छुटमलपुर, चिलकाना मंडी में आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक

नाम वस्तु मात्रा कुंतल में

चावल 33,941

आटा 733

चीनी 5364

नमक 4694

दालें 10,422

घी एवं तेल मात्रा टीन में

घी-8798, तेल-39329


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.