Move to Jagran APP

सपा की नगर विधान सभा इकाई घोषित

सपा ने नगर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। नगर विधायक संजय गर्ग के नेतृत्व में सपा कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Jun 2021 10:14 PM (IST)Updated: Mon, 14 Jun 2021 10:14 PM (IST)
सपा की नगर विधान सभा इकाई घोषित

सहारनपुर, जेएनएन। सपा ने नगर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। नगर विधायक संजय गर्ग के नेतृत्व में सपा कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में सपा नगर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष परिक्षित वर्मा व महामंत्री काशिफ अलवी ने हाजी नूर अहमद, आशीष तुलसी, तुषार गोयल, मोहित वाल्मीकि, अकरम सामानी, सोनू धनप्रकाश, उपाध्यक्ष, रवि अरोड़ा को कोषाध्यक्ष, हारून, तरूण, विजय कुमार मतलूब अब्बासी, राजीव जैन, सतीश कश्यप, दीवांशु मित्तल, बिलाल अहमद, म‌रु्शद अंसारी, इंद्रजीत, प्रियांशुल, अक्षय कुमार, विकास ठाकुर को सचिव व मुमताज अली, साकिब, रोहित, मुस्तकीम, सुहेल, फिरोद आलम, गुलशन पासी, सौरभ, दीपक जैन, शमशाद को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। नगर विधायक संजय गर्ग ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि इस सरकार में कारोबार बर्बाद हो गए है। सरकार की गलत नीतियों के कारण करोड़ों व्यापारी नोटबंदी का शिकार होकर अब जीएसटी से परेशान हैं। सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज का लाभ किसी को नहीं मिला है। छोटे दुकानदारों को धोखा मिला है जबकि कुछ कारपोरेट घरानों को सभी सुविधाए देकर उनकी आमदनी बढ़ाने का कार्य किया है। सपा शहर अध्यक्ष आजम खान, अनवर वारसी, आशीष वाल्मीकि, मुस्तकीम राणा मौजूद रहे।

loksabha election banner

मारपीट के डर से वृद्ध दंपति ने घर छोड़ा

संवाद सूत्र,चिलकाना: ग्राम सालीरी में जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर आरोपित पक्ष ने वृद्ध दंपति के साथ कर मारपीट कर दी थी। पुलिस द्वारा मामला ठंडे बस्ते में डाल देने से परेशान वृद्ध दंपति घर छोड़कर चला गया था। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने आरोपित को हिरासत मे ले लिया।

सालीरी निवासी वृद्ध निसार पुत्र बुंदू विगत छह जून को उसकी खाली पड़ी जमीन पर पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति द्वारा कब्जा करने का विरोध करने पर आरोपितों ने वृद्ध दंपति के साथ मारपीट की थी जिसकी लिखित शिकायत वृद्ध ने थाने पर की थी मगर कई दिनों तक मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। जिससे आहत होकर वृद्ध दंपति रविवार शाम को चुपचाप मकान का ताला लगाकर किसी रिश्तेदार के यहां चले गए थे।

सोमवार को वृद्ध दंपती के घर छोड़कर चले जाने की सूचना फैलते ही थाना पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये विकलांग आरोपित को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी राजेश भारती ने कहा कि किसी के भी साथ ज्यादती नहीं होने दी जायेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.