भाजपा नेता के रिश्तेदार की बाइक चोरी
गंगोह में बाइक चोरों ने फिर से अपना काम आरंभ कर दिया है। शुक्रवार को मोहल्ला गुजरान निवासी एक भाजपा नेता के घर के बाहर से उनके रिश्तेदार की बाइक चोरी हो गई।

सहारनपुर, टीम जागरण। गंगोह में बाइक चोरों ने फिर से अपना काम आरंभ कर दिया है। शुक्रवार को मोहल्ला गुजरान निवासी एक भाजपा नेता के घर के बाहर से उनके रिश्तेदार की बाइक चोरी हो गई।
भाजपा नगर महामंत्री अंकुर भारती के यहां नकुड से दो रिश्तेदार मिलने आए हुए थे, जिस बाइक पर वह दोनों आए थे उन्होने उसे घर के बाहर ही खड़ी कर दी। जब वह बाहर आए तो बाइक वहां नहीं थी। पहले तो उन्होने आसपास बाइक की तलाश की लेकिन जब पता नहीं लगा तो सीसीटीवी खंगाले। एक स्थान पर चोर बाइक ले जाते कैद हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। क्षेत्र में बाइक चोर फिर से सक्रिय होने से लोगों में अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिता बढ़ गई है।
पुलिस ने पीड़ितों को इंसाफ न दिलाया तो होगा आंदोलन
देवबंद : शनिवार को हिदू जागरण मंच के कार्यालय पर हुई राष्ट्ररक्षकों की बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन गरीबों को न्याय प्रदान करने के बजाए उनका उत्पीड़न करने वालों का सहयोग करने में लगा है। उन्होंने कुछ मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि न्यायालय से स्थगन आदेश के बावजूद भी पुलिस ने साखन खुर्द के देवेंद्र कुमार की भूमि पर उगी फसल को विरोधी पक्ष से कटवा डाला। यह कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। बताया कि बहादरपुर गांव की पीड़िता दीपा, कोहला बस्ती की नसीम, खानकाह का नफीस, सराय मालियान का दीपक कश्यप व लहसवाड़ा का अक्षय शर्मा भी अलग अलग मामलों में पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे है। चेताया कि यदि पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिला तो राष्ट्ररक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में साधूराम पंवार, सागर सैनी, बिजेंद्र गुप्ता, नरपत सिंह, भानू राणा, निमित जैन, राजेश शर्मा व सुरेश चंद्रा आदि मौजूद रहे। वहीं, प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा ने कहा कि पुलिस पीड़ितों की सहायता करने को तत्पर है। उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया।
Edited By Jagran