Move to Jagran APP

मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा भाकियू तोमर का धरना

देवबंद में विद्युत बिलों में व्याप्त त्रुटियों को दुरुस्त किए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक्सईएन कार्यालय पर चल रहा भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 07:34 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 07:34 PM (IST)
मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा भाकियू तोमर का धरना
मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा भाकियू तोमर का धरना

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में विद्युत बिलों में व्याप्त त्रुटियों को दुरुस्त किए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक्सईएन कार्यालय पर चल रहा भारतीय किसान यूनियन (तोमर) का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।

loksabha election banner

सांपला रोड स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पर चल रहे धरना प्रदर्शन में यूनियन के जिला महामंत्री हाजी अब्बास ने कहा कि विभाग द्वारा किसानों के विद्युत बिलों में भारी अनियमितता बरती गई है। जिसके चलते किसान बेहद परेशान हैं। कहा कि क्षेत्र में कई स्थानों पर विद्युत तार जर्जर हालत में है। जिन्हें विभाग द्वारा शिकायत करने के बाद भी बदला नहीं जा रहा है। किसानों ने विद्युत बिलों की त्रुटियों को दुरुस्त करने, जर्जर तारों को बदलवाए जाने, खेड़ाजट निवासी किसान अमर सिंह व फुलास अकबरपुर के किसान गुलबहार के ट्यूबवेल की विद्युत लाइन को खींचे जाने, थीतकी गांव में लगे 250 केवी के विद्युत ट्रांसफार्मर की केबिल को बदलवाने, विद्युत बिलों में छूट को बरकरार रखने आदि मांगें रखी। धरना प्रदर्शन में मंडल प्रभारी अजय पुंडीर, फरमान अली, शाहनवाज गौड़, हाजी सलीम, सुनील राणा, शहजाद, दीपक त्यागी, डा. रमीज, प्रिस चौधरी आदि रहे।

शिक्षा मित्रों ने विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

गंगोह: क्षेत्र के अनेक शिक्षा मित्रों ने विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मांग की है कि प्रदेश के शिक्षा मित्रों का भविष्य संरक्षित व सुरक्षित किया जाए।

उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर पर नौशाद अहमद, संजय शर्मा, धूम सिंह, अहसान, संजय कुमार, शराफत अली, नरेश, सतीश, शिव कुमार, राजेश कुमार, आज्ञा राम, मुकेश कुमार आदि शिक्षा मित्रों ने मुख्य मंत्री को संबोधित विधायक कीरत सिंह को दिए गए ज्ञापन में कहा कि वह 21 वर्ष से शिक्षण कार्य कर रहे हैं परन्तु आज तक उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है। समायोजन निरस्त होने के बाद से लगभग चार हजार शिक्षा मित्र अवसाद में अपने प्राण गवां चुके है। लोक कल्याण संकल्प पत्र मे शिक्षा मित्रों की समस्या का समाधान सरकार बनने के तीन माह बाद करने का वायदा किया गया था। उप मुख्य मंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में 2 अगस्त 2018 को समस्याओं के निदान के लिए हाई पावर कमेटी का गठन भी किया गया था। कमेटी की रिपोर्ट भी आज तक सार्वजनिक नहीं हुई। प्रदेश का शिक्षा मित्र निरंतर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इन लोगों ने हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र लागू करने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.