Move to Jagran APP

भाजपा के देवेंद्र निम और बृजेश सिंह ने किया नामांकन

जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में होने वाले मतदान के लिए राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लेने के साथ ही जमा करना शुरू कर दिया है। नामांकन की प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलेगी। पहले दिन 52 लोगों 91 नामांकन पत्र लिए गए जबकि भाजपा के दो प्रत्याशियों देवेंद्र निम व ब्रिजेश ने अपने-अपने नामांकन पत्र का एक-एक सेट जमा किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 08:12 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 08:12 PM (IST)
भाजपा के देवेंद्र निम और बृजेश सिंह ने किया नामांकन
भाजपा के देवेंद्र निम और बृजेश सिंह ने किया नामांकन

सहारनपुर, जेएनएन। जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में होने वाले मतदान के लिए राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लेने के साथ ही जमा करना शुरू कर दिया है। नामांकन की प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलेगी। पहले दिन 52 लोगों 91 नामांकन पत्र लिए गए, जबकि भाजपा के दो प्रत्याशियों देवेंद्र निम व ब्रिजेश ने अपने-अपने नामांकन पत्र का एक-एक सेट जमा किया।

loksabha election banner

शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला मुख्यालय पर बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहारान एवं गंगोह विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र प्राप्ति के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। सुबह 11 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया शाम तीन बजे तक चली। इस दौरान कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार से लेकर सभी सातों नामांकन कक्षों के बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने घूमकर नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। पहले दिन केवल देवबंद एवं रामपुर मनिहारान विधानसभाओं से नामांकन किए गए। देवबंद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के ब्रिजेश सिंह ने नामांकन दाखिल किया। रामपुर मनिहारान विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र कुमार निम ने नामांकन किया।

निम की पांच साल में दोगनी हो गई आय

रामपुर मनिहारान से विधायक एवं प्रत्याशी देवेंद्र निम बीएम पास हैं। इन्होंने अपने नामांकन पत्र के साथ दिये शपथ पत्र में अपनी आय का जो ब्योरा दिया है उसमें उनकी आय पांच वर्ष में दुगनी से ज्यादा हो गई। वित्त वर्ष 2017-18 में 9,56,386, वर्ष 18-19 में 4,73,443, वर्ष 2019-20 में 13,15,596, वर्ष 2020-21 में 14,89,590 जबकि वर्ष 2021-22 में रिकार्ड उछाल के साथ 21,94,590 हुई है। पत्नी सीमा निम ने 2019-20 में 2,91,577, वर्ष 2020-21 में 4,27,370 वर्ष 2021-22 में 4,25,540 रुपये सालाना आय दर्शायी है। देवेंद्र निम के पास नकद 60 हजार व पत्नी के पास 50 हजार रुपये हैं। इनके पास 1.25 एकड़ जमीन है, जबकि पत्नी के पास दो एकड़ जमीन है। अपनी जमीन की लागत 25 लाख व पत्नी की 90 लाख दर्शायी है। इनके पांस चंद्रनगर के अलावा नोएडा में भी फ्लैट हैं। इन पर सेंट्रल बैंक का 30 लाख रुपये का ऋण है।

ब्रिजेश पर दंगा है कराने का मुकदमा

देवबंद से भाजपा प्रत्याशी ब्रिजेश सिंह ने अपने नामांकन पत्र के साथ दिये शपथ पत्र में कहा है कि उन पर थाना जनकपुरी में धारा 147,148,149,352,353,356, 323 आइपीसी व 7 क्रिमिनल ला एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। ब्रिजेश के पास वाहन के नाम पर महेंद्रा थार गाड़ी है। इनके पास नकदी के नाम पर दो लाख रुपये व पत्नी के पास एक लाख रुपये हैं। वित वर्ष 2021-22 में इनकी आय 6,68,570 रुपये रही है तो वहीं पत्नी की आय 4,85,200 दर्शायी है।

इन्होंने लिए नामांकन पत्र

बेहट : अभय सैनी एडवोकेट, आजाद सिंह, रिहान अहमद, सचिन कुमार, धनीराम, बाबर वसीम, रुचि सैनी।

सहारनपुर देहात : आशु मलिक सपा, कुरबान अहमद आजाद समाज पार्टी, योगेश दहिया आम आदमी पार्टी, मरगूब हसन एआईएमआईएम, अजब सिंह बसपा।

नकुड़ : सोनू कुमार आसपा, दीपक कुमार निर्दलीय, मोहम्मद नाहिद लतीफ लोकदल, रोहताश एसएपी, योगेंद्र कुमार सपा, मुकेश चौधरी भाजपा, रिजवाना एआईएमआईएम, रणधीर सिंह , कमल गर्ग, खालिद खान।

गंगोह : रुद्रसेन निर्दलीय, इंद्रसेन सपा, अशोक सैनी कांग्रेस, मुकेश कुमार एसएपी, किरत सिंह भाजपा, मौसम अली राणा आसपा, नौमान मसूद बसपा, राजबीर सिंह निर्दलीय।

रामपुर मनिहारान : रविद्र कुमार मोल्हू बसपा, धर्मपाल सिंह बीएमपी, लता कुमारी निर्दलीय, देवेंद्र निम भाजपा, सचिन कुमार इंडियन जनशक्ति पार्टी, सीमा निम भाजपा, जयपाल सिंह लोकदल, सुषमा देवी एसएपी।

देवबंद : बृजेश सिंह भाजपा, कार्तिकेय राणा सपा, चौधरी राजेंद्र सिंह बसपा, कृष्णा राजपूत निर्दलीय, परविद्र सिंह बीएमपी, विजेंद्र व विनय कुमार निर्दलीय।

सहारनपुर नगर : राजीव गुंबर भाजपा, संजय गर्ग सपा, अवतार सिंह अखंड भारत विकास पार्टी, सलाउदीन राजा लोकदल।

यह है चुनाव कार्यक्रम

नामांकन 21 से 28 जनवरी

नामांकन पत्रों की जांच 29 को

नाम वापसी 31 जनवरी को

मतदान 14 फरवरी को होगा

दूसरे और चौथे शनिवार को नहीं होंगे नामांकन

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. अर्चना द्विवेदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए जनपद में नामांकन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो गयी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अवगत कराया गया है कि द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को बैंकों के लिए अवकाश की घोषणा है। रिटर्निंग अधिकारियों को दूसरे एवं चौथे शनिवार को नाम निर्देशन प्राप्त नहीं किये जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.