Move to Jagran APP

शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील

सहारनपुर जेएनएन। कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में एकदूसरे की भावना का सम्

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Jul 2020 11:06 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jul 2020 11:06 PM (IST)
शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील
शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील

सहारनपुर जेएनएन। कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में एकदूसरे की भावना का सम्मान करते हुए शासनादेश के अनुपालन में इुदुलजुहा व रक्षाबंधन का त्योहार मनाने की अपील की गई। नगरपालिका को अवशेषों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये।

loksabha election banner

एसडीएम पूरण सिंह राणा व सीओ चौब सिंह ने ईद की नमाज घरों में ही अदा करने के साथ ही कोई भी ऐसा कार्य न करने की अपील की, जिससे आपसी प्रेम व भाईचारे पर आंच आए और प्रशासन को कड़ाई करनी पडे। पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद ने कहा कि सूफी-संतों की इस नगरी में सभी धर्मो के लोग एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखकर मिजुल कर त्योहार को मनाते हैं। हिदायत करीम अंसारी, मौलाना खुशनूद, सभासद दीपांशु गोयल, शारिक अंसारी, पूर्व सभासद डॉ. राकेश गर्ग, नौशाद चौधरी, भाजपा नेता गगन गर्ग ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि बाबा हरिदास और हजरत कुतबेआलम की परम्परा को आंच न आने दी जायेगी। ईओ कृष्ण मुरारी, एलआईयू इंस्पेक्टर आरके रावत, नौशाद चौधरी, मौलाना जहीर, मौलाना महमूद, लेबनान हाफिज आदि मौजूद रहे। संचालन श्रवण शर्मा ने किया।

--------

सी-117, पुलिस बल ने की पैदल गश्त

संवाद सूत्र,चिलकाना : बकरीद के मद्देनजर कस्बे मे शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये सीओ सदर ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर लोगों से शांति एवं सदभाव बनाये रखने की अपील की। इस अवसर पर सीओ सदर चंद्रपाल शर्मा ने बकरीद पर भी घर से नहीं निकलने तथा ईद की नमाज घरों पर ही अदा न करने को कहा। उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर कुर्बानी न करने की अपील कर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न करने की हिदायत दी। इससे पूर्व सीओ सदर ने पैदल चल कर सभी मस्जिदों की जानकारी ली। इस दौरान एसएसआई इंद्रजीत सिंह,एसआई ओमेंद्र मलिक, हुकुम सिंह,राहुल सिंह सहित कई पुलिस कर्मी साथ रहे।

सी-104, सभी त्योहार को आपस में प्रेम पूर्वक मनाएं

संवाद सूत्र, अंबेहटा: त्योहारों पर सुरक्षा के मद्देनजर अंबेहटा पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। गुरुवार को नकुड़ थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने बैठक में कहा सभी त्योहार को आपस में प्रेम पूर्वक मनाएं। ईद उल अजहा के अवसर पर प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें। पशुओं के अवशेषों को खुले में न फेंके। ऐसा कोई कार्य न करें किसी धर्म के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचे। लॉकडाउन व शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें। पूर्व चेयरमैन व चेयरपर्सन प्रतिनिधि इनाम शाकिर ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा की शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करे। किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं। पशु की कुर्बानी पर्दे में ही करे। नगर पंचायत अंबेहटा की ओर साफ सफाई व पानी का प्रबन्ध पूर्ण रूप से रहेगा। इस अवसर पर पूर्व चैयरमेन राजकुमार खुराना, वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र जैन, सभासद दानिश शफीक, असलम अंसारी, युवा नेता सऊद आलम, ग्राम प्रधान चौ.अफसर, बाबू नासिर, अर्शी शफीक, सलीम कुरैशी, फरमान कुरैशी, हा. अब्दुल गफ्फार, सलीम सिद्दीकी, नौशाद प्रधान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.