देवबंद में वैक्सीनेशन नहीं कराने वालों पर प्रशासन सख्त
देवबंद में कोरोना के चलते प्रशासन ने अब उन लोगों को खोजना शुरू कर दिया है जिन्होंने अभी तक कोरोनारोधी टीका नहीं लगवाया है।

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में कोरोना के चलते प्रशासन ने अब उन लोगों को खोजना शुरू कर दिया है, जिन्होंने अभी तक कोरोनारोधी टीका नहीं लगवाया है।
गुरुवार को एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने चौक-चौराहों पर सघन चेकिग अभियान चलाकर ऐसे लोगों की तलाश की और उनका वैक्सीनेशन कराया। एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका, राजस्व विभाग आदि टीमों ने नगर के सुभाष चौक, शास्त्री चौक, एमबीडी चौराहा, मंगलौर रोड पुलिस चौकी और यूनियन तिराहा पर चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान कई लोग ऐसे मिले, जिन्होंने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है। एसडीएम ने ऐसे लोगों को फटकारा। जिसके बाद उनका वैक्सीनेशन कराया। चेकिग के दौरान एसडीएम ने बाजारों में घूमकर दुकानदारों, फल-सब्जी आदि की रेहड़ी लगाने वाले लोगों से अपने पास कोरोना वैक्सीन का प्रमाण पत्र रखने के निर्देश दिए। चेताया कि यदि जांच दौरान किसी व्यक्ति के पास प्रमाण पत्र मौजूद नहीं होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मास्क चेकिग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क घूम रहे लापरवाह लोगों के चालान भी काटे गए।
भाविप ने बांटे मास्क
देवबंद : भारत विकास परिषद् ने गुरुवार को शिविर लगाकर करीब एक हजार लोगों को मास्क वितरण किया। संस्थापक अध्यक्ष विवेक तायल, अध्यक्ष चौधरी सतवीर सिंह व रोहित अग्रवाल ने लोगों से कोरोना से बचाव को दो गज दूरी का पालन करने तथा मास्क अवश्य लगाने का आह्वान किया। इस मौके पर राजेश सिघल, डा. पंकज त्यागी, रोबिन अग्रवाल, डा. हीरानंद त्यागी, रोहित अग्रवाल व अमित सोनी आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran