बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने को चलाया अभियान
रामपुर मनिहारान में नई पहल शिक्षा परियोजना कार्यक्रम के तहत पांच से 14 वर्ष के तक के आउट ऑफ स्कूल विद आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभियान चलाया गया।

सहारनपुर, जेएनएन। रामपुर मनिहारान में नई पहल शिक्षा परियोजना कार्यक्रम के तहत पांच से 14 वर्ष के तक के आउट ऑफ स्कूल, विद आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभियान चलाया गया।
नई पहल शिक्षा परियोजना द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में नई पहल शिक्षा परियोजना की जिला कोआडिनेटर निर्मला रानी ने बताया नई पहल शिक्षा परियोजना पिछले तीन वर्षों से उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में कार्य कर रही हैं, जिसमें सहारनपुर जनपद भी शामिल है। इस परियोजना का उद्देश्य पांच से 14 वर्ष तक के आउट ऑफ स्कूल, विद आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने तथा इनका विद्यालय में नामांकन कराकर विद्यालय में उपस्थिति को बढ़ाना तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को जागरूक कर उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक करना तथा शासन द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। इसके माध्यम से जिले में सैकड़ों से भी अधिक बच्चों को चिन्हित कर शिक्षक की मुख्यधारा से जोड़ा गया है, तथा समय-समय पर माता-पिता व अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें शिक्षा के लाभ के बारे में बताया जाता है। निर्मला रानी ने बताया नई पहल जिले के 11 ब्लॉकों में कार्य कर रही है जिसमें हर ब्लाक के 25 से 30 शिक्षा प्रेरकों का गठन किया गया है। जिला स्तर पर अधिकारियों के साथ इस कार्य को आगे बढाया जा रहा है। निर्मला रानी ने बताया कोविड-19 के दौरान बंद स्कूलों के चलते फोन के माध्यम से माता-पिता, अभिभावकों के साथ लगातार बैठक आयोजित कर घर पर रहकर ही 2 से 3 घंटे शिक्षा बच्चों को शिक्षा दिए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कोरोना को लेकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन पालन करने के लिए भी अपील की गई। कार्यक्रम में जिला सहायक कोआडिनेटर नगमा मंसूरी, बबीता, रज्जो, सुमन, सारिका, वैशाली, हमीदा, दीपा, पूजा, नसरीन आदि का सहयोग रहा।
Edited By Jagran