Move to Jagran APP

जिला प्रशासन ने गुंडा एक्ट में 30 अभियुक्तों को किया जिला बदर

जिले में अपराधियों द्वारा की जा रही घटनाओं पर अंकुश लगाने की लिए जिला प्रशासन ने एक साथ 30 आरोपितों के खिलाफ यूपी गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए छह-छह महीने के लिए जिला बदर की कार्रवाई कर दी है। एडीएम प्रशासन ने पांच तो एडीएम न्यायिक ने 25 पर कार्रवाई की है। यह सभी आरोपित सिर्फ उसी दिन जिले की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं जिस दिन उनके वाद की तारीख अदालत में होगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Jan 2020 11:26 PM (IST)Updated: Thu, 16 Jan 2020 06:05 AM (IST)
जिला प्रशासन ने गुंडा एक्ट में 30 अभियुक्तों को किया जिला बदर
जिला प्रशासन ने गुंडा एक्ट में 30 अभियुक्तों को किया जिला बदर

सहारनपुर, जेएनएन। जिले में अपराधियों द्वारा की जा रही घटनाओं पर अंकुश लगाने की लिए जिला प्रशासन ने एक साथ 30 आरोपितों के खिलाफ यूपी गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए छह-छह महीने के लिए जिला बदर की कार्रवाई कर दी है। एडीएम प्रशासन ने पांच तो एडीएम न्यायिक ने 25 पर कार्रवाई की है। यह सभी आरोपित सिर्फ उसी दिन जिले की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं, जिस दिन उनके वाद की तारीख अदालत में होगी।

loksabha election banner

एडीएम प्रशासन एसबी सिंह ने यूपी गुंडा अधिनियम में दोषी मानते हुए रिहान पुत्र जरूर निवासी ग्राम अलीपुर थाना रामपुर मनिहारान, सुमित उर्फ काला पुत्र विजयपाल निवासी शकलापुरी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर, तसव्वर पुत्र गूंगा पुत्र खुर्शीद निवासी घाना खंडी थाना कोतवाली देहात, मोहम्मद मान्नी पुत्र नानू निवासी कमेला कॉलोनी थाना मंडी तथा पुष्पेंद्र उर्फ लाल पुत्र इलम सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान को छह माह के लिए जिला बदर करते हुए तत्काल प्रभाव से जिले की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए हैं। एडीएम न्यायिक ने भी इसी तरह 25 आरोपितों को छह माह के लिए जिला बदर किया है। इसमें सचिन उर्फ गोटी पुत्र अशोक निवासी ग्राम आसरा खेड़ी थाना नकुड, प्रीतम पुत्र हरी सिंह निवासी सलीरी थाना चिलकाना, खुशनूद पुत्र जमशेद निवासी ताल्हापुर थाना बिहारीगढ़, मोहसीन पुत्र नाजिम निवासी रहमानी चौक थाना कोतवाली देहात, सुलेमान पुत्र करकल्ली निवासी झुग्गी झोपड़ी परमानंद कुष्ठ आश्रम खलासी लाइन थाना सदर बाजार, तंजीम पुत्र इकराम उर्फ नानू निवासी ढोली खाल थाना कोतवाली देहात, गगन रावल पुत्र रामकुमार रावल निवासी ज्योति विहार न्यू गोपाल नगर थाना कोतवाली नगर, राहुल उर्फ शेरू पुत्र हरीश शर्मा निवासी गोपाल नगर थाना कोतवाली नगर, शहजाद उर्फ भूरा पुत्र माजिद निवासी कलसिया रोड मंशा कॉलोनी थाना मंडी, फुरकान पुत्र सेठ निवासी ग्राम पथरवा थाना बेहट, निन्ना तेली पुत्र ताहिर निवासी ग्राम चूहडपुर थाना बेहट, सावेज पुत्र सालिम निवासी ग्राम ताजपुरा थाना बेहट, फैजान पुत्र निसार कुरेशी निवासी ग्राम पिठोरी थाना बेहट, रहीस पुत्र इदरीश निवासी ग्राम दबकोरी थाना बेहट, अकरम पुत्र अकबर निवासी ग्राम पथरवा थाना बेहट, विपिन पुत्र जगपाल निवासी कुलसठ थाना देवबंद, रेशु पुत्र पहलू स्वांसी निवासी ग्राम कुरलकी थाना देवबंद, शाहरुख पुत्र रिजवान निवासी मोहल्ला सरमुजुद्दीन अबुल माली थाना देवबंद, उस्मान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम थीथकी थाना देवबंद, प्रदीप पुत्र गोवर्धन निवासी ग्राम फतेहपुर थाना देवबंद, ताजिम पुत्र नवाब निवासी चांदपुर थाना गागलहेडी, सरवर उर्फ टीटू पुत्र नवाब कुरैशी निवासी चांदपुर थाना गागलहेडी, रजत यादव पुत्र मामचंद निवासी ग्राम चोरा देव थाना गागलहेडी, साकिब कुरेशी पुत्र आकिल निवासी चांदपुर थाना गागलहेडी तथा एजाज पुत्र इरफान निवासी ग्राम टपरी कलां थाना कोतवाली देहात पर कार्रवाई की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.