Move to Jagran APP

अपनी पसंद का सांसद चुनने को बेकरार युवा

रामपुर लोकसभा चुनाव के लिए वोट बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है रामपुर लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव के मुकाबले 90 हजार वोट बढ़ गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Mar 2019 10:20 PM (IST)Updated: Thu, 14 Mar 2019 10:20 PM (IST)
अपनी पसंद का सांसद चुनने को बेकरार युवा
अपनी पसंद का सांसद चुनने को बेकरार युवा

रामपुर: लोकसभा चुनाव के लिए वोट बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है, रामपुर लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव के मुकाबले 90 हजार वोट बढ़ गए हैं। पांच साल पहले हुए चुनाव में रामपुर में 1578951 मतदाता थे, जो अब बढ़कर 1668473 हो गए हैं। पिछले दिनों चले मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान में 15241 युवा मतदाता बने हैं। इनकी उम्र 18-19 साल के बीच है। ये सभी चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित है। वे चाहते हैं कि पहला वोट सबसे पहले डालें और अपनी पसंद का सांसद चुने।

loksabha election banner

मानक के हिसाब से जिले में युवा मतदाताओं की संख्या अब भी कम है, लेकिन जो भी युवा मतदाता बने हैं, उन्हे 23 अप्रैल का बेसब्री से इंतजार है। वे उस दिन वोट डालने के लिए बेकरार हैं। जिले में नए मतदाता बनाने के लिए एक सितंबर 2018 से 30 नवंबर 2018 तक मतदाता सूचियों का पुरीक्षण अभियान चला। इस अभियान के पूरा होने के बाद एक जनवरी को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया। नए मतदाताओं पर नजर डाली जाएं तो 18 से 19 साल के बीच वाले 15241 मतदाता बढ़े हैं। कृष्णा विहार की रिशिता सक्सेना कहती हैं कि उन्होने पहली बार वोट बनवाया है। हमारा नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो गया, इससे बहुत खुशी हो रही है। मेरा प्रयास होगा कि मतदान के दिन सबसे पहले बूथ और पहुंचकर मतदान करूं और अपनी पसंद का सांसद चुनूं। ज्वालानगर की शताक्षी सिंह कहती हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में वोट डालने का हमें भी मौका मिलेगा। पहली बार वोट बना है, इसलिए सबसे पहले वोट डालने की कोशिश करूंगी और ईमानदार व राष्ट्रभक्त नेता का चयन करूंगी।

नव युवाओं के वोट कम

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग का इस बात पर जोर है कि 18 साल की उम्र होते ही युवाओं का वोट बन जाना चाहिए। रामपुर में नव युवा मतदाताओं का प्रतिशत पहले बहुत कम रहा है। नियमानुसार कुल मतदाताओं की संख्या के 5.67 प्रतिशत मतदाता 18-19 साल उम्र के होने चाहिए, लेकिन यहां मात्र .77 फीसदी है। विधानसभावार मतदाताओं की संख्या विधानसभा सीट युवा मतदाता कुल मतदाता

स्वार 4951 300617

चमरौआ 2947 302186

बिलासपुर 2230 334424

रामपुर 2454 389422

मिलक 2659 341824

योग 15241 1668473


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.