जागरण संवाददाता, स्वार : बिजली विभाग द्वारा एक माह से फुंका ट्रांसफार्मर न बदलने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने बिजलीघर पर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी से ट्रांसफार्मर शीघ्र बदलवाने की मांग की।
गांव नरपतनगर में मीनार मस्जिद के निकट एक माह से ट्रांसफार्मर फुंका है, जिसके चलते आधा गांव अंधकार में डूबा है। शुक्रवार को प्रधान मकसूद खां के नेतृत्व में ग्रामीण बिजलीघर पहुंचे। बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर आरोप लगाया है कि एक माह से ट्रांसफार्मर फुंका होने के कारण बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। आधे गांव में अंधकार छाया है। एक माह से फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए लगातार मांग की जा रही है, लेकिन विभाग के अधिकारी समस्या के प्रति अनभिज्ञ बने हैं। छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए मोमबत्ती एवं लालटेन का सहारा लेना पड़ रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों की इस समस्या से कई बार अफसरों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं कराया गया है।
उन्होंने एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता से विभागीय अधिकारी को आदेशित कर फुंका ट्रांसफार्मर शीघ्र बदलवाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में जमील अहमद, जहीद अहमद, रफी अहमद, महबूव अली, बबुआ, शमशेर, फरीद अहमद, गालिब, रईस अहमद आदि रहे।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।