सैफनी : दबंग ने किसान के खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ों को उखाड़कर फेंक दिया, जिससे उसका हजारों रुपये का नुकसान हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव बैरुआ निवासी रामबिहारी द्वारा शाहबाद पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका गांव में 12 बीघे का एक खेत है। उसमें यूकेलिप्टिस के पेड़ लगे हैं। आरोप है कि 25 दिसंबर को गांव के ही वाजिद ने उसके खेत में लगे 200 पेड़ उखाड़कर फेंक दिए। उसका हजारों रुपये का नुकसान हो गया। जानकारी पर किसान ने दबंग से जाकर पूंछा तो वह गाली-गलौज करते हुए तमंचे से जान से मारने के लिए उतारू हो गया।
गुमशुदगी की रिपोर्ट
बिलासपुर : मुहल्ला भट्टी टोला निवासी मिसरयार खां की पुत्री निदा बी शनिवार को घर के बाहर खेल रही थी। अचानक वह लापता हो गई। बाद में परिजनों द्वारा संभावित स्थानों पर तलाश करने के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।