Move to Jagran APP

बिलासपुर में दिखा भारत बंद का असर, किसानों ने निकाला जुलूस

बिलासपुर (रामपुर) बिलासपुर में किसानों ने भारत बंद सफल बनाने के लिए सारी ताकत झोंक दी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 26 Mar 2021 10:58 PM (IST)Updated: Fri, 26 Mar 2021 10:58 PM (IST)
बिलासपुर में दिखा भारत बंद का असर, किसानों ने निकाला जुलूस
बिलासपुर में दिखा भारत बंद का असर, किसानों ने निकाला जुलूस

बिलासपुर (रामपुर) : बिलासपुर में किसानों ने भारत बंद सफल बनाने के लिए सारी ताकत झोंक दी। धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्हें व्यापारियों का भी समर्थन मिला। नगर में बाजार पूरी तरह बंद रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में इक्का-दुक्का ही दुकानें ही खुल सकीं।

loksabha election banner

शुक्रवार को संयुक्त मोर्चे के बैनर तले नगर के केमरी तिराहे पर किसान एकत्रित हुए। यहां से किसान जुलूस की शक्ल में हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारे लगाते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंचे। यहां किसान दरियां बिछाकर धरने पर बैठ गए। इसी बीच पूर्व भाकियू के जिलाध्यक्ष गुरविदर सिंह पन्नू, जगजीत सिंह गिल, पंडित संतोष शर्मा, जस्सा सिंह, पालिकाध्यक्ष मोहम्मद हसन खां, हनीफ वारसी आदि किसानों ने धरने को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन में कहा कि अब भाजपा सरकार किसानों का दमन करने से बाज आए। पूंजीपतियों के इशारे पर लाए गए काले कानूनों को वापस ले। देश की थालियों तक खाना पहुंचाने वाला किसान आज भूखा-प्यासा अपनी मांगो को लेकर सड़कों पर बैठा हुआ है। लेकिन, सरकार उनकी बात सुनने के लिए तैयार नही है। भाजपा अगर तानाशाही रवैए को अपनाकर ऐसे ही किसानों पर अत्याचार करती रहेगी तो वे भी पीछे हटने वाले नहीं हैं। केंद्र सरकार को नया कृषि कानून वापस लेना ही पड़ेगा। किसान नेता अमरजीत सिंह ने कहा कि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही है जबकि देश की जनता से सबसे ज्यादा प्रेम करने वाले प्रधानमंत्री चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। प्रधानमंत्री ने महंगाई पर कान और आंख दोनों बंद कर लिए हैं। पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा। अब यह आंदोलन की ये लहर रुकने वाली नहीं। इस मौके पर हाजी अताउर्ररहमान, नकीर अहमद, इबादुर्ररहमान, गुरजीत सिंह कोटिया, मोहम्मद अनस खां शमशेर सिंह, नृपजीत सिंह, मनोहर लाल अग्रवाल, गनेशी लाल, बलवीर गंगवार, निशान सिंह, जागीर सिंह, शमशेर सिंह भिडर आदि किसान मौजूद रहे।

सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक अपराध शाखा पूरन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार, कस्बा चौकी प्रभारी सतीश कुमार, उपनिरीक्षक पवन मिश्रा आदि पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। कानूनों को वापस ले सरकार

शाहबाद : भारतीय किसान यूनियन असली के जिलाध्यक्ष बाबू अली ने कहा कि सरकार कृषि कानून पर अड़ियल रुख अपनाए हुए हैं। वह निरीक्षण भवन में आयोजित पंचायत में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की।

उन्होंने कहा की चार माह से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। इसके बावजूद सरकार किसानों की नहीं सुन रही। इस दौरान उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस लेने, एमएसपी पर कानून बनाने, गेंहू की खरीद एमएसपी की तर्ज पर करने की मांग की। उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल को संगठन की महापंचायत संभल में होगी। इसमें अधिक से अधिक संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की।

इस मौके पर जिला सचिव सत्य प्रकाश पाठक, विशाल पाठक, राजेश शर्मा, आदित्य मिश्रा, राजेश कुमार मिश्रा, रामवीर, अभय सिंह, प्रदीप सिंह, शरद पाठक आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.