ओवर आल चैंपियनशिप पर चमरौआ का कब्जा
रामपुर बेसिक शिक्षा विभाग की क्रीड़ा प्रतियोगिता में ओवर आल चैंपियनशिप पर चमरौआ ब्लाक ने कब्जा कर लिया। दूसरे स्थान पर सैदनगर रहा। व्यक्ति गत चैंपियनशिप पर भी चमरौआ का कब्जा रहा। सनैयाजट के अजय विजेता बने जबकि बालिका वर्ग में सैदनगर की रानिश विजेता बनीं।

रामपुर : बेसिक शिक्षा विभाग की क्रीड़ा प्रतियोगिता में ओवर आल चैंपियनशिप पर चमरौआ ब्लाक ने कब्जा कर लिया। दूसरे स्थान पर सैदनगर रहा। व्यक्ति गत चैंपियनशिप पर भी चमरौआ का कब्जा रहा। सनैयाजट के अजय विजेता बने, जबकि बालिका वर्ग में सैदनगर की रानिश विजेता बनीं।
जूनियर स्तर पर चमरौआ के भोलापुर के प्रदीप, जबकि बालिका वर्ग में सैदनगर की अंजली रही। 400 मीटर की दौड़ में चमरौआ की कशिश विजेता बनीं। 400 मीटर की रिले रेस में चमरौआ पहले स्थान रहा। जबकि दूसरे स्थान पर स्वार रहा। चक्का फेंक में सैदनगर की अंजली पहले स्थान पर रहीं। गोला फेंक में मिलक की रानी रहीं। कबड्डी ओर खो-खो में चमरौआ आगे रहा। जबकि बेडमिटन में सैदनगर प्रथम स्थान पर रहा। बालीबाल में शाहबाद विजेता बना। क्रिकेट और बास्केटबाल में चमरौआ ने बाजी मारी। सभी विजेता बच्चों को डीएम व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
--- बालकों में छुपी प्रतिभा को निखारें : डीएम संस, रामपुर : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस, उनके अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने और निखारने की जरूरत है। गुरुवार को वह बमनपुरी स्थित शहीद-ए-आजम स्पोर्टस स्टेडियम में हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन में बोल रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पर जूनियर हाई स्कूल हरदासपुर के बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया। हजरतपुर के बच्चों ने स्वागत गीत पेश किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो बच्चे खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हैं। उनकी झिझक दूर हो जाती है। यह झिझक उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में बाधा बनती है। उ उन्होंने चमरौआ व बिलासपुर ब्लाक के बच्चों का बेहतर प्रदर्शन करने पर सराहना की। उनको स्मृति चिह भेंट कर सम्मानित किया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना सिंह ने सभी का आभार जताया।
समारोह में स्वार के बीइओ विजय वीरेंद्र सिंह, विजय कुमार, त्रिलोकीनाथ, प्रेम सिंह राणा, जिला व्यायाम शिक्षक सलीम मियां, व्यायाम शिक्षिका अनीसा लतीफ, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार,जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डाक्टर राजवीर सिंह व मंत्री अंजुम स्नेही सक्सेना, आबिद हुसैन, फजल आफाक, बबीता सिंह, मनोज निमेष, शबनम आरा, राना तलत, आलिया बी, गुरप्रीत सिंह, भुजवीर सिंह, प्रेम सिंह चौहान, मुजाहिद खां, फरजंद अली, सईद सागर, डॉ. वसीम अहमद, दीपक पुंडीर, चिरंजीव गुड्डू, साईदुज्जफर रहमानी के साथ ही आदि मौजूद रहे। संचालन सुरेंद्र पाल यादव ने किया।
Edited By Jagran