Move to Jagran APP

सुशासन दिवस के रूप में मनाया अटल जी का जन्मदिन

रामपुर भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मना।

By JagranEdited By: Published: Sat, 26 Dec 2020 12:02 AM (IST)Updated: Sat, 26 Dec 2020 12:02 AM (IST)
सुशासन दिवस के रूप में मनाया अटल जी का जन्मदिन

रामपुर: भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पनबड़िया में अटल पार्क में अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने अटल जी की नीतियों के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री बल्देव सिंह औलख और जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

स्वार: खंड विकास परिसर में किसान मेला आयोजित किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल सैनी, लक्ष्मीकांत सैनी, महेन्द्र सैनी, पवन शर्मा, पंकज सैनी, लालमन तोमर, गुरनाम सिंह संधू, अखिलेश सैनी, रणधीर सिंह राणा, तुलसीराम सैनी, उमेशसरन सैनी, महीपाल सिंह, ब्रजेश सैनी आदि मौजूद रहे। उधर ग्राम नरपतनगर में भाजपा नेता मुकूटलाल के ढाबे पर भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान भाजपा नेता दिलीप अरोरा, पंकज कुमार जोशी, जाकिर अली, फारुक आदि मौजूद रहे।

शाहबाद : राजकीय इंटर कालेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसान संवाद कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर राणा शुगर मिल की ओर से एक प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान किसानों ने गन्ने की बुवाई, रोपाई एवं गन्ने की फसल के बारे में राणा शुगर मिल कर्मियों से समझाया। जिला गन्ना अधिकारी हेमराज सिंह ने बताया कि राणा शुगर मिल की महिलाओं समूह द्वारा तैयार पौधों के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी हेमराज सिंह, राणा शुगर मिल के उपप्रबंधक गुरबचन सिंह आदि मौजूद रहे।

उधर राजकीय इंटर कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा.इदरीस अहमद, मुकेश कुमार, अरविन्द राम, राजपाल, अजय कुमार जयसवाल, शिव कुमार मौर्य, नूर हसन, वीर सिंह, सीमा, शाजिया आदि मौजूद रहे।

किसानों के हित में काम कर रही सरकार

सैफनी : शुक्रवार को कस्बा स्थित साधन सहकारी समिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जगपाल सिंह यादव ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही है। किसानों को सम्मान निधि देने का काम मोदी जी की सरकार ने किया। इसके अलावा बिना किसी भेदभाव के मजदूरों और किसानों के घर-घर बिजली पहुंचाने का काम हो या फिर और गैस सिलेंडर देने का काम भाजपा सरकार ने ही किया है। वही कार्यक्रम में लगी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण देख रहे किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुना। मोदी जी ने सीधे प्रसारण के माध्यम से किसानों से संवाद किया और लगातार किसानों के हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता ने किया। इस मौके पर प्रमोद शर्मा, कुंवरपाल सिंह, विवेक पांडे, चौधरी संजय सिंह, प्रवीण जोशी, विक्की चौधरी, चौधरी खेम सिंह, विवेक वशिष्ठ, शिवओतार यादव, मनवीर यादव आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.