Move to Jagran APP

34 केंद्रों पर होगी यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

रायबरेली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Oct 2021 12:13 AM (IST)Updated: Sat, 23 Oct 2021 12:13 AM (IST)
34 केंद्रों पर होगी यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा
34 केंद्रों पर होगी यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

रायबरेली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी पीसीएस और एसीएफ - आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए जिले में 34 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 14496 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

loksabha election banner

आयोग की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 और सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम ने पारदर्शी और नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित कर दिए हैं। साथ ही अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। 24 अक्टूबर को दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 14496 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 15 विद्यालयों में 480-480 और 19 में 384-384 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से पूर्वान्ह 11:30 बजे और द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। बनाए गए परीक्षा केंद्र

वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज कालेज देदौर, सर्वोदय इंटर कालेज केलौली, आधारशिला प्रोग्रेसिव स्कूल राजनगर, अटौरा बुजुर्ग, चौधरी दीनदयाल इंटर कालेज रतापुर, एफजीआइईटी, एनएसपीएस त्रिपुला, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, आशीर्वाद इंटर कालेज शक्ति नगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। विब्ग्योर इंटर कालेज, एफजी कालेज, देदौर इंटर कालेज, बालिका विद्या मंदिर सेमरी कोठी सुपर मार्केट, आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज, जीजीआइसी, संत कंवर राम इंटर कालेज, गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर, दुर्गा पब्लिक स्कूल, सत्य नारायणी देवी शिक्षा निकेतन, भारतीय शिक्षा निकेतन, श्री हेमकुंड पब्लिक स्कूल, एमजीआइसी, जीआइसी आदि भी शामिल हैं। 11 सेक्टर और 34 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात

नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए 11 सेक्टर और 34 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। एसडीएम लालगंज विजय कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, एसडीएम सदर जीतलाल सैनी, तहसीलदार महराजगंज अनिल पाठक, एसडीएम ऊंचाहार विनय कुमार मिश्र, तहसीलदार ऊंचाहार प्रतीत त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामकुमार शुक्ल, तहसीलदार सदर अमिता यादव, एसडीएम सलोन दिव्या ओझा को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.