Move to Jagran APP

अंगुली पकड़ के तूने चलना सिखाया था न..

-ग्रामीण क्षेत्र में भी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

By JagranEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 12:17 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2021 12:17 AM (IST)
अंगुली पकड़ के तूने चलना सिखाया था न..
अंगुली पकड़ के तूने चलना सिखाया था न..

रायबरेली: किसान बाल विद्या मंदिर की छात्राओं दीपाली, सोनाक्षी, प्रतीक्षा, रूपाली ने भावनृत्य, सुधा व रिया ने फिर भी दिल है हिदुस्तानी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर उंगली पकड़ के तूने चलना सिखाया था न..गीत पर प्रतीक्षा व प्रिसी के अभिनय को सभी ने सराहा। आयोजक शालिवाहन सिंह व डॉ. लक्ष्मी सिंह ने आगंतुकों को आभार व्यक्त किया। सरेनी : श्री भगवती विद्यालय इंटर कॉलेज मुरारमऊ के प्रबंधक महेश प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी ने विद्यालय की छात्रा अंबालिका सिंह से ध्वजारोहण किया। दुर्गा अंजलि पब्लिक स्कूल मुरारमऊ में प्रबंधक सुशील कुमार, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज लखनापुर में प्रधानाचार्य दिव्या मिश्रा ने ध्वज फहराया। डलमऊ : तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी सविता यादव, सीएचसी में प्रभारी डॉ. विनोद कुमार सिंह चौहान, नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, कोतवाली में सीओ अशोक सिंह ध्वज फहराया। मुराई बाग स्थित शांति मनोहर इं. कॉलेज, न्यू आदर्श इंटर कालेज, श्री भागीरथी इंटर कॉलेज व बलराम सिंह उमा विद्यालय बेलहनी आदि के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। खीरों कस्बे के सरस्वती इंटर कॉलेज, श्री दुर्गा बाल विद्या मन्दिर, विवेकानंद विद्यालय आदि में अमर शहीदों को नमन किया गया।

prime article banner

ऊंचाहार: तहसील मुख्यालय पर एसडीएम राजेंद्र शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। हरि नारायण सिंह इंटर कॉलेज में शिवकरन तिवारी, कोतवाली परिसर में प्रभारी विनोद सिंह, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य रूदल यादव, नगर पंचायत में अध्यक्ष शाहीन सुल्तान आदि ने ध्वज फहराया।

जगतपुर : सीएचसी में अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल, विकास खंड कार्यालय में खंड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया।

परशदेपुर : विधायक दलबहादुर कोरी ने प्राथमिक विद्यालय पद्मनपुर बिजौली में, नगर पंचायत नसीराबाद में चेयरमैन अनीशा बानो ने ध्वजारोहण किया। अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज, चेयरमैन प्रतिनिधि मो हारुन व सभी सभासद मौजूद रहे। परशदेपुर में चेयरमैन विनोद कौशल, गोल्डेन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक संजय पांडेय, ओमकार सेवा संस्थान में अध्यक्ष प्रहलाद प्रभा ने ध्वजारोहण किया। डीह : राजकीय इंटर कॉलेज डीह में प्रधानाचार्य केशव कुमार, ब्लॉक मुख्यालय में बीडीओ जितेंद्र सिंह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य अनीता देवी,थानाध्यक्ष राकेश सिंह यादव ने, सीएचसी डॉ. तारिक इ़कबाल ने ध्वजारोहण कर मिठाइयां बांटीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK