Move to Jagran APP

आज 30 स्वास्थ्य टीमें 3089 लोगों का करेंगी टीकाकरण

- शुक्रवार के अलावा चार और पांच फरवरी की वैक्सीनेशन की तैयारी भी पूरी

By JagranEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 12:15 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2021 12:15 AM (IST)
आज 30 स्वास्थ्य टीमें 3089 लोगों का करेंगी टीकाकरण

रायबरेली : हेल्थ वर्करों के टीकाकरण के लिए गुरुवार को 18 स्वास्थ्य केंद्रों पर 30 टीमें लगाई गई हैं। 3089 को वैक्सीनेशन का संदेश भेजा जा चुका है। कुल 10060 स्वास्थ्य कर्मियों का पहले चरण में टीकाकरण होना है। संभावना है कि पांच फरवरी को फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण भी शुरू हो जाए।

loksabha election banner

जनपद में अब तक कुल 10060 हेल्थ वर्कर कोविन एप पर सूचीबद्ध किए जा चुके हैं। शुरुआत के दो चरणों में 1859 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन दी जानी है। यह काम गुरुवार औ शुक्रवार के अलावा फरवरी में चार और पांच तारीख को किया जाना है। इसके लिए टीकाकरण सेंटर पहले ही नियत किए जा चुके हैं। पांच फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स भी बुलाए जा सकते हैं, इसके लिए तैयारियां परखी जा रही हैं। चार फरवरी को 14 टीमें 1444 और पांच फरवरी को सात टीमें सात सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाएंगी। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह दस बजे से टीकाकरण शुरू करा दिया जाएगा।

केंद्र गुरुवार शुक्रवार अमावां 100 83

बछरावां 116 100

बेलाभेला 200 219

डलमऊ 219 100

डीह 96 100

हरचंदपुर 110 100

जगतपुर 100 81

जतुआटप्पा 104 100

खीरों 100 250

लालगंज 200 200

महराजगंज 100 100

नसीराबाद 100 100

सलोन 200 210

सरेनी 100 117

शिवगढ़ 202 45

ऊंचाहार 200 200

गौरा 102 100

(नोट--महिला अस्पताल, पुरुष अस्पताल, एम्स और आइएमए भवन में भी कुल सात टीमों द्वारा गुरुवार को 740 और शुक्रवार को 625 लोगों को टीका लगाया जाना है।)

इनसेट--

मिले आठ कोरोना पॉजिटिव केस

बुधवार को कोरोना के आठ मरीज मिले हैं। पांच लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। करीब 2500 लोगों की सैंपलिग कराई गई है। सक्रिय केस 122 बचे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.