Move to Jagran APP

आन-बान और शान से फहराया तिरंगा

रायबरेली जिले में 73वां गणतंत्र दिवस कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए बुधवार को धूमध

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 12:39 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 12:39 AM (IST)
आन-बान और शान से फहराया तिरंगा
आन-बान और शान से फहराया तिरंगा

रायबरेली : जिले में 73वां गणतंत्र दिवस कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। सरकारी प्रतिष्ठानों में अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। शिक्षण संस्थानों में भी अध्यापक एकत्रित हुए। गांव से लेकर शहर तक आन-बान और शान से तिरंगा फहराया गया।

loksabha election banner

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। साथ ही संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कराया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के परिजनों को शाल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी जितेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने विकास भवन, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में डीआइओएस ओमकार राणा ने तिरंगा फहराया। पुलिस लाइंस में परेड की सलामी जिला जज अब्दुल शाहिद ने ली। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान एम्स में निदेशक प्रोफेसर अरविद राजवंशी, विकास खंड मुख्यालय पर बीडीओ जितेंद्र कुमार सिंह, बेला भेला सीएचसी में अधीक्षक डा. संजीव कुमार, भदोखर थाने में प्रभारी निरीक्षक एशकांत सिंह और कृपालु इंस्टीट्यूट आफ बायोमेडिकल साइंसेज दरियापुर में निदेशक डा. स्तुति सिंह ने ध्वजारोहण किया। एनटीपीसी ऊंचाहार में मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। जगतपुर के कंपोजिट विद्यालय रोझइया भीखम शाह में प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, जूनियर विद्यालय जगतपुर में प्रधानाध्यापक सत्यदेव सिंह, ब्लाक कार्यालय पर बीडीओ हरिश चंद्र गुप्ता, सीएचसी में अधीक्षक सत्यपाल सिंह, पशु चिकित्सालय में डा. अनुराग सिंह, जगतपुर कोतवाली में कोतवाल आशुतोष त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। सरेनी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में ध्वजारोहण किया गया। कोतवाली में कोतवाल इंद्रपाल सिंह सेंगर, प्रधान सुशील सिंह, पुतानी साहू, पूर्व प्रधान देवेश साहू ने ध्वजारोहण किया। डलमऊ तहसील में एसडीएम आशीष कुमार मिश्र , सीएचसी में प्रभारी डा. नवीन कुमार, नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, कोतवाली में सीओ अशोक सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में योगेंद्र शुक्ल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सलोन तहसील में उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा, कोतवाली में क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह, पीएचसी में डा. पीके बैसवार, नगर पंचायत में ईओ डीपी सिंह ने ध्वजारोहण किया। ऊंचाहार तहसील में एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, विद्युत वितरण खंड कार्यालय में अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार मौर्य, उपखंड कार्यालय में अवर अभियंता लालमणि वर्मा, कोतवाली में प्रभारी शिव शंकर सिंह, बीआरसी में बीईओ अनिल कुमार त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। नहीं पहुंचे चेयरमैन और सभासद

परशदेपुर: नगर पंचायत परशदेपुर में पहली बार चेयरमैन और सभासद ध्वजारोहण में नहीं आये। आचार संहिता का पालन करते हुए अधिशासी अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। वरिष्ठ लिपिक दिनेश जौहरी, जगदीश मौर्य आदि मौजूद थे। नसीराबाद में संदीप कुमार सरोज, बीआरसी छतोह में खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेश कुमार यादव, मेदापुर में प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रजपाल पासवान ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.