बैंक अधिकारी की गोली मारकर हत्या
रायबरेली मिल एरिया में बैंक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात मंगलवार क

रायबरेली : मिल एरिया में बैंक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात मंगलवार की रात हुई। रातभर उनका शव घर से चंद कदम दूर उस जगह पड़ा रहा, जहां पर वे अपनी कार खड़ी करते थे। सुबह लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी। एसपी, एएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की।
मूल रूप से कानपुर नगर में चकेरी थाने के भवानी नगर, देहल सुजानपुर निवासी जय प्रकाश पाल (34) यहां पर बैंक आफ बड़ौदा की डीह शाखा में बतौर संयुक्त प्रबंधक पद पर तैनात थे। यहां मलिकमऊ में सारस होटल के पीछे विपिन कुमार यादव के मकान में किराए पर रहते थे। घर से कुछ दूरी पर ही मकान मालिक का एक और प्लाट खाली पड़ा है। यहीं पर वह कार खड़ी करते थे। मंगलवार की रात ड्यूटी से आने के बाद उन्होंने यहां अपनी कार खड़ी की और बाहर निकले। इसी दौरान उन पर ताबड़तोड़ फायरिग की गई। सीने व पीठ पर गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। अगल-बगल घनी बस्ती न होने के कारण किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। पूरी रात बैंक अधिकारी का शव घटनास्थल पर पड़ा रहा। सुबह मकान मालिक मौके पर पहुंचे तो इसका पता चला। हालांकि, पहले लोगों को लगा कि जय प्रकाश बेहोश पड़े हैं। पुलिस को सूचना भी इसी की दी गई थी, लेकिन जब डायल-112 पहुंची तो पता चला कि बैंक अधिकारी की मृत्यु हो चुकी है।
इनसेट
मौके से बरामद हुए पांच खोखे
एसपी श्लोक कुमार, एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, थाना प्रभारी विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया। फारेंसिक टीम ने सुराग की तलाश में छानबीन की। इस दौरान पांच खोखे मौके पर मिले। आसपास के सीसी कैमरे खंगाले गए। इससे मिली जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध की तलाश की जा रही है। सूचना पर कानपुर से बैंक अधिकारी के स्वजन भी आ गए हैं।
इनकी भी सुनें
बैंक आफ बड़ौदा की डीह शाखा के संयुक्त प्रबंधक की गोली मारकर हत्या हुई है। चार टीमें घटना की छानबीन में लगाई गई हैं। जल्द वारदात का राजफाश किया जाएगा।
श्लोक कुमार
पुलिस अधीक्षक
Edited By Jagran