Move to Jagran APP

संविधान में समानता का अधिकार, करें मतदान

रायबरेली राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम हुए। रैली संग

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 12:29 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 12:29 AM (IST)
संविधान में समानता का अधिकार, करें मतदान
संविधान में समानता का अधिकार, करें मतदान

रायबरेली: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम हुए। रैली, संगोष्ठी तो कहीं पर रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से हर किसी को भागीदारी और शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

loksabha election banner

कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान हम सभी को समानता का अधिकार देता है। दिव्यांग आइकान राजकुमारी और डिस्ट्रिक्ट आइकान प्रियंका यादव ने मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुत किया। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी को शपथ दिलाई। जिलाधिकारी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, स्वीप टी-शर्ट देकर सम्मानित किया। इसके बाद जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राणा बेनी माधव चौराहे पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता बैलून को उड़ाया गया। सीडीओ प्रभाष कुमार, एडीएम (प्रशासन) अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, डीआइओएस ओमकार राणा मौजूद रहे। अमावां क्षेत्र के अशरफाबाद में खंड प्रेरक शरदचंद्र तिवारी की अगुवाई में नैन्सी, वर्षा ने रंगोली, अल्पना, रिकी पटेल ने मेहंदी लगाकर जागरूक किया। चंद्रकुमारी, डिम्पल सिंह, पुष्पा सिंह, राजेंद्र प्रसाद, कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

परशदेपुर नगर पंचायत कार्यालय से जागरूकता रैली प्रारंभ होकर साकेत नगर, जिल्ला बाजार, अंसार चौक, मेन चौराहा, शुक्लाना होते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय में समाप्त हुई। नोडल अधिकारी शिव मूर्ति सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला, बीईओ शिवशंकर मिश्र, ओमानंद श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र, जगदीश मौर्य, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे। महराजगंज तहसील परिसर में एसडीएम सालिक राम ने अधिवक्ताओं और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। तहसीलदार अनिल कुमार पाठक, नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता, अंजनी वाजपेयी, पवन कुमार वर्मा, विद्यासागर अवस्थी, प्रदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। बछरावां स्थित दयानंद पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। प्राचार्य डा. सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, सुखबीर सिंह, विजयपाल, राजबहादुर , रामचंद्र आदि मौजूद रहे।

ऊंचाहार तहसील परिसर में निबंध, पेंटिग और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, कोतवाल शिव शंकर सिंह, लेखपाल रवि शंकर, अजय कुमार, सुहैल खान, गोलू पांडेय मौजूद रहे। मुराई बाग स्थित न्यू आदर्श इंटरमीडिएट कालेज परिसर में एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। एसडीएम सदर न्यायिक जीत लाल सैनी, तहसीलदार अभिनव पाठक, शिवम त्रिवेदी, राकेश यादव, किशोरी लाल यादव मौजूद रहे। कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने सिपाहियों को शपथ दिलाई। लालगंज तहसील परिसर में छात्राओं ने रंगोली बनाई। एसडीएम विजय कुमार ने बीएलओ और सुपरवाइजरों को बेहतर कार्य पर सम्मानित किया। तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.