Move to Jagran APP

बढ़े केस, 48 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

- चुनाव के वक्त बढ़ता संक्रमण खतरे की निशानी सुरक्षा नियमों का अनुपालन बेहद जरूरी

By JagranEdited By: Published: Sat, 03 Apr 2021 11:51 PM (IST)Updated: Sat, 03 Apr 2021 11:51 PM (IST)
बढ़े केस, 48 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
बढ़े केस, 48 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

रायबरेली : शनिवार को फिर संक्रमितों का आंकड़ा 50 के करीब पहुंच गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वक्त संक्रमण का बढ़ना खतरे की घंटी हैं। प्रशासन को आचार संहिता के अनुपालन के साथ ही सुरक्षा नियमों को लेकर भी सजगता बरतनी होगी। तभी कोविड-19 की रफ्तार को कम किया जा सकता है।

loksabha election banner

रुस्तमखेड़ा, शेखपुर समोधा, गुलाब रोड, पूरे मिश्रन सवैया राजे, जगतपुर, पारी खेड़ा, लालगंज, राजकीय कॉलोनी, एनटीपीसी, अहियारायपुर, डीह, सइद नगर, अमर नगर, प्रतापगढ़, जगतपुर, गुसवापुर, रतापुर, सिकंदरपुर, नौखा, सलोन, अमेठी, मैदानपुर, महिमापुर, इंदिरा नगर, गुरु नानक नगर, आरडीए कॉलोनी, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर खेड़ा, वैभव बिहार कॉलोनी, एमसीएफ लालगंज और अमावां हाथा में संक्रमित मिले हैं। इनमें से अधिकांश को होम आइसोलेट किया गया है। मौजूदा समय में एल-2 फैसिलिटी सेंटर में सिर्फ 31 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 184 मरीज अपने घरों पर ही सतर्कता बरत रहे हैं। सक्रिय केस 272 हो गए हैं। नामांकन के पहले दिन जिस तरह केंद्रों पर भीड़ उमड़ी है, उससे आगे आने वाले हालात ठीक नहीं दिख रहे हैं। भले ही केंद्र पर आने वालों की स्क्रीनिग की गई हो, मगर शारीरिक दूरी का अनुपालन न होना बीमारी को न्योता देने सरीखा है।

65 फीसदी टीकाकरण

38 स्वास्थ्य केंद्रों पर 3161 लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगवाया। लक्ष्य 4800 का रखा गया था, जिसके सापेक्ष 65 फीसदी लोग सेंटरों पर पहुंचे। शहर के हनुमंत नगर से 90 वर्षीय राम औतार अकेले ही टीकाकरण कराने जिला अस्पताल पहुंचे। शहरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडेय और उनकी टीम ने वृद्ध की हौसलाफजाई की और दूसरों को भी उनसे सीख लेने की बात कही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.