Move to Jagran APP

ब्रांडेड उत्पादों की चोरी का राजफाश, 12 गिरफ्तार

क्चह्मड्डठ्ठस्त्रद्गस्त्र श्चह्मश्रस्त्रह्वष्ह्लह्य ह्लद्धद्गद्घह्ल ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र, 12 ड्डह्मह्मद्गह्यह्लद्गस्त्र क्चह्मड्डठ्ठस्त्रद्गस्त्र श्चह्मश्रस्त्रह्वष्ह्लह्य ह्लद्धद्गद्घह्ल ह्मद्गष्श्र1द्गह्मद्गस्त्र, 12 ड्डह्मह्मद्गह्यह्लद्गस्त्र

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Jan 2019 11:56 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 11:56 PM (IST)
ब्रांडेड उत्पादों की चोरी का राजफाश, 12 गिरफ्तार
ब्रांडेड उत्पादों की चोरी का राजफाश, 12 गिरफ्तार

रायबरेली : शहर के राना नगर में पांच जनवरी की रात लाखों रुपये के ब्रांडेड उत्पाद चोरी हो गए थे। उक्त वारदात कानपुर, बांदा और फतेहपुर के बदमाशों ने की थी। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने इसका राजफाश किया। पुलिस ने लगभग 25 लाख कीमत का माल और 20 हजार नगदी भी बरामद की है।

loksabha election banner

बस स्टेशन, ऊंचाहार निवासी अनिल कुमार विभिन्न ब्रांडेड उत्पादों फेयरनेस क्रीम, मंजन, साबुन, शैंपू, तेल आदि की खरीद और बिक्री का व्यापार करते हैं। माल रखने के लिए इन्होंने राना नगर में एक गोदाम ले रखा है। उसी गोदाम को अंतर्जनपदीय गिरोह ने निशाना बनाया। बदमाश अपना ट्रक लाए और गोदाम से 89 हजार नगदी, 20 लाख कीमत का माल लादकर भाग निकले। इन्हीं बदमाशों ने 21 दिसंबर की रात उन्नाव में भी एक गोदाम से माल चोरी किया था। एसपी सुनील ¨सह ने बताया कि शहर पुलिस व स्वाट टीम ने गिरोह के 12 सदस्यों को पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर ट्रक मय माल व नगदी के इन्हें 20 जनवरी को इन्हें दरीबा के निकट दबोचा गया। ये माल बेचने लखनऊ जा रहे थे। राजफाश करने वाली टीम को 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया है। ये हुए गिरफ्तार

कानपुर के रायपुरा थाना क्षेत्र के झकरकटी निवासी राजेश, चकेरी के श्याम नगर निवासी अख्तर हुसैन, राजू उर्फ महताब, बाबू उर्फ अलताफ, सचेंडी केदेबिन का पुरवा निवासी शिव नारायण, उदल उर्फ बब्लू, कमलेश ¨सह, नारेंद्र, गनेशी का पुरवा निवासी संजय ¨सह, बांदा जनपर के कोतवाली नगर अंतर्गत बन्योटा निवासी पंकज गुप्ता, माता प्रसाद, ¨हमाशू गुप्ता गिरफ्तार हुए हैं। फतेहपुर के नट्टुल और कानपुर नगर के नवल किशोर भागने में सफल रहे। अख्तर मुख्य सरगना

इस गैंग का मुख्य सरगना अख्तर को बताया गया है। उसके पास ट्रक है। अख्तर, राजेश और नट्टुल ने गोदाम के आसपास रेकी की थी। इस काम में उन्हें 15 दिन का वक्त लग गया। अख्तर ट्रक की एवज में 50 हजार रुपये अलग से लेता था। इस गिरोह पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस टीम ने किया राजफाश

शहर कोतवाल एके ¨सह परिहार, एसएसआइ संजय ¨सह, स्वाट टीम प्रभारी राकेश ¨सह, सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार, सुरेश ¨सह, मनोज ¨सह, रामाधार, अवधेश कुमार, कौशल किशोर, पंकज यादव, श्यामलाल अर्जुन लाल यादव आदि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.