रायबरेली : विधान परिषद लखनऊ खंड स्नातक-शिक्षक निर्वाचन मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान शिक्षक एमएलसी में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिले में 68.25 प्रतिशत मत पड़े। वहीं स्नातक एमएलसी में बूथों पर कार्मिक इंतजार करते दिखाई दिए। हाल यह रहा कि मतदान महज 39.32 प्रतिशत पर ही सिमट कर रह गया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा। डीएम और एसपी ने शहर के साथ ब्लॉक और तहसील मुख्यालय पर बने बूथों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने शहर के बूथों का निरीक्षण किया। अफसरों को बेहतर तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके बाद जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर पहुंचे। यहां पर भी व्यवस्था चाकचौबंद मिली। एफजी कॉलेज, जिला पंचायत और केंद्रीय विद्यालय में देर शाम तक उम्मीदवारों के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा।
बैसवारा पीजी कालेज लालगंज में शिक्षक एमएलसी के 334 के सापेक्ष 225 और स्नातक में 2378 के सापेक्ष 735 मत ही पड़े। जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर स्नातक के 1074 में 496, जबकि शिक्षक 130 में 89 वोट पड़े। सरेनी में पीठासीन अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि शिक्षक के 234 की सापेक्ष 165, स्नातक में बूथ संख्या 182 में 800 के सापेक्ष 266, बूथ संख्या 182 में 789 के सापेक्ष 238 मत पड़े।
इनसेट
एसडीएम की भाजपा नेता से नोकझोक
मतदान के दौरान भाजपा नेता की सदर एसडीएम से नोकझोक भी हो गई। मतदान केंद्र परिसर में खड़े होने पर एसडीएम अंशिका दीक्षित ने नाराजगी जताई। इस पर भाजपा नेता ने विरोध किया। एसडीएम की सख्ती के बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा।
हंगामा कर रहे युवक को कराया शांत
एफजी कॉलेज में मतदान को लेकर एक युवक हंगामा करने लगा। मतदाता सूची पर आपत्ति जताने लगा। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह और सीओ सिटी अंजनी चतुर्वेदी पहुंच गए। उसे समझा-बुझाकर शांत कराया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि युवक को वास्तविक स्थिति बताई गई तो वह शांत हो गया।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे