Move to Jagran APP

35 माह में 1494 सड़क हादसे, 911 की मौत

- 50 फीसद हादसों की वजह बने ट्रक राजमार्गों पर सबसे ज्यादा बहा खून - खतरनाक मोड़ रात का अंधेरा कोहरा और ओवर स्पीड निगल रही जिदगी

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 12:11 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 12:11 AM (IST)
35 माह में 1494 सड़क हादसे, 911 की मौत
35 माह में 1494 सड़क हादसे, 911 की मौत

रायबरेली : सड़क हादसों में होने वाली मौतों का आंकड़ा चौकाने वाला है। इसमें सबसे ज्यादा युवाओं की जान जा रही है। ये दुर्घटनाएं पल भर में हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन ले रही हैं। बावजूद इसके, न तो व्यवस्थाओं में सुधार हो रहा है और न ही वाहन चलाने वाले सावधान हो रहे हैं। यही कारण है कि पिछले 35 माह में 1494 हादसे हो चुके हैं और इनमें 911 लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 50 फीसदी दुर्घटनाएं ट्रक, 30 प्रतिशत चार पहिया वाहनों की वजह से हो रही हैं। रात के वक्त, ठंड के मौसम में कोहरे की वजह से हादसों का ग्राफ बढ़ जाता है। राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे खड़े ट्रकों की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं। शहर में फैजाबाद रोड पर सीमेंट फैक्ट्री के पास, एफसीआइ गोदाम के सामने, कुंदनगंज में सीमेंट फैक्ट्री के पास बड़े ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं। यही हालात ढाबों के सामने भी नजर आते हैं। इन्हीं स्थानों पर बड़े-बड़े हादसे हो रहे हैं, मगर व्यवस्था में परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। 92 दुर्घटना बाहुल्य स्थल

loksabha election banner

हाल ही में ऐसे स्थलों का चिन्हांकन कराया गया, जहां ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। पूरे जिले में ऐसे 92 स्थल चयनित किए गए हैं। इनमें चेतावनी बोर्ड के साथ ब्रेकर, कंपन पट़्टी व अन्य परिवर्तन कराने के लिए पुलिस द्वारा प्रशासन, एनएचएआइ, पीडब्ल्यूडी से मदद मांगी गई है।

केस-1

वर्ष 2015 में ठंड के समय बरातियों से भरी बोलेरो जीप ट्रक से टकरा गई। बोलेरो चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ। अयोध्या मार्ग पर सिधौना गांव के निकट ये दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। बोलेरो सवार छह लोगों की इसमें जान चली गई।

केस-2

लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर ऊंचाहार के अरखा के निकट दिसंबर 2018 में शाम के वक्त प्रतापगढ़ की ओर जा रही स्कार्पियो में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कार्पियो पर सवार दो महिलाओं, दो बच्चों समेत पांच लोगों की सांसें थम गईं। ट्रक चालक की गलती से दुर्घटना हुई।

केस-3

15 फरवरी 2019 को लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर कुंदनगंज के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से कार घुस गई। इसमें कार सवार प्रयागराज के विभूति शर्मा, इनकी मां, पत्नी और मासूम बच्ची के अलावा चालक की मौत हो गई। कार अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ।

दुर्घटना --- मौत ---घायल ---वर्ष

440 --282--- 206---- 2016

518 ---321--- 305--- 2017

592 ---383---- 335---- 2018

523----295---280---2019

379---233--202---- 2020 (अब तक)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.