Move to Jagran APP

बच्चों को किया गया यूनीफार्म का वितरण

क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रमईपुर दिशिनी में छात्र छात्राओं को यूनीफार्म वितरित किया गया। इस दौरान विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए अध्यापकों का विदाई समारोह भी आयोजित कर प्रधानाध्यापक कौशलेंद्र सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इसमें पूर्व शिक्षक छोटे लाल दूबे ब्रह्मदेव मिश्रा व संगम लाल उमरवैश्य को अंग वस्त्र व रामायण की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 12:19 AM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 12:19 AM (IST)
बच्चों को किया गया यूनीफार्म का वितरण
बच्चों को किया गया यूनीफार्म का वितरण

संसू, पट्टी : क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रमईपुर दिशिनी में छात्र छात्राओं को यूनीफार्म वितरित किया गया। इस दौरान विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए अध्यापकों का विदाई समारोह भी आयोजित कर प्रधानाध्यापक कौशलेंद्र सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इसमें पूर्व शिक्षक छोटे लाल दूबे, ब्रह्मदेव मिश्रा व संगम लाल उमरवैश्य को अंग वस्त्र व रामायण की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अध्यक्षता राम आसरे शुक्ल व संचालन छोटे लाल दुबे ने किया। कार्यक्रम में मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांडेय, जितेंद सिंह, जयराम पांडेय, आलोक सिंह, अरुण यादव, बाल मुकुंद ओझा, सर्वेश कुमार मिश्र, महेंद्र प्रताप द्विवेदी, अजीत दूबे, माधव राम तिवारी, प्रतापचन्द्र विकल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

loksabha election banner

------

बीएसए को सौंपा ज्ञापन

संसू, प्रतापगढ़ : 31277 सहायक अध्यापक भर्ती के कुछ अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बीएसए को ज्ञापन दिया। कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा के निर्देश के क्रम में जिन अभ्यर्थियों के अंकपत्र, प्रमाणपत्र 22 दिसंबर 2018 के बाद के हैं, उनकी नियुक्ति न की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण कुमार पांडेय, कामे‌र्श्वर उपाध्याय, निर्मल सिंह सहित नौ लोग रहे।

------

विकास व राजस्व के नंबर भी हों सार्वजनिक

संसू, रानीगंज : सरकारी योजना अभिलेखों की जानकारी एवं विवादो के निस्तारण के लिए विकास और राजस्व विभाग के अधिकारी व लेखपाल सेक्रेटरी का मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थल पर लिखा होना चाहिए। जिस तरह पुलिस विभाग का नंबर लिखा होता है। ऐसा क्षेत्र के बंसतलाल तिवारी, अनुरुद्ध तिवारी, रामशिरोमणि पांडेय, विनोद पांडेय, कृपा शंकर गिरी, शीतला मिश्रा, सुभाष चन्द्र तिवारी, जीतलाल सरोज, रायबहादुर गुप्ता, ऊधम सिंह एडवोकेट, एचपी मिश्रा, विमलेश पांडेय, सुरेश चंद्र तिवारी, संतोष कुमार मिश्र का कहना है। तहसीलदार श्रद्धा पांडेय का कहना है कि लेखपाल का नंबर गांव में सार्वजनिक स्थल पर लिखा जाएगा और क्षेत्र में रहने का निर्देश भी है।

-------

एमकाम की मौखिक परीक्षा नौ नवंबर को

संसू, परियावां : मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज कालाकांकर में एमकॉम द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा नौ नवंबर को होगी। इसमें सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर महाविद्यालय में प्रवेश करेंगे। यह जानकारी प्राचार्य डा. सूर्य भान सिंह ने ने दी। शिकायत कर लौटते समय की मारपीट

संसू, लालगंज : क्षेत्र के खजुरी गांव में कुछ लोगों ने रास्ता बंद कर लिया है। इसकी शिकायत मंगलवार को गांव की पुष्पा पत्नी श्याम लाल ने एसडीएम लालगंज से की। उनसे शिकायत कर वापस लौटने पर विपक्षियों ने उसके बेटे रंजीत को दंबगों ने कुल्हाड़ी, लाठी डंडे से जमकर मारापीटा। विरोध करने पर घर की तीन महिलाओं को भी आरोपितों ने मारा पीटा। कोतवाल ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.