Move to Jagran APP

हादसे में दो की मौत, नौ घायल

संसू, प्रतापगढ़ : जिले में अलग अलग हादसों में जहां टेंपो चालक व एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं बीस लोग

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 May 2018 11:34 PM (IST)Updated: Tue, 08 May 2018 11:34 PM (IST)
हादसे में दो की मौत, नौ घायल
हादसे में दो की मौत, नौ घायल

संसू, प्रतापगढ़ : जिले में अलग अलग हादसों में जहां टेंपो चालक व एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं बीस लोग घायल हो गए।

loksabha election banner

दीवानगंज संवाद सूत्र के अनुसार कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार निवासी सुरेश चंद्र उमरवैश्य (40) पुत्र प्रेमचंद्र सोमवार को दिन में बाजार के ही राजपति गुप्ता का बर्तन चिलबिला से टेंपो पर लादकर आ रहा था। रास्ते में पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर पिपरी खालसा गांव के पास सीएचसी बाबाबेलखरनाथ धाम से ताला गांव की महिला का प्रसव के बाद उसे उसके घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस से आमने सामने टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया था। टेंपो चालक सुरेशचंद्र को इलाज के लिए इलाहाबाद रेफर किया गया था। वहां से स्थिति में सुधार न होने पर लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसके मौत की खबर से पत्नी केश कुमारी के साथ ही परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। सुरेश के पांच बच्चे तीन बेटी और दो बेटे हैं। बड़ी बेटी शिवानी उससे छोटी शुची, काजल, बेटा अंजनी और पवन है। ढकवा बाजार संवादसूत्र के अनुसार आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरा गांव निवासी दिहाड़ी मजदूर राम नाथ गौतम (60) सोमवार की शाम घर से पैदल ढकवा बाजार बालू लेने के काम से जा रहा था। लखनऊ-वाराणसी राजमाग्र पर अष्टभुजी नामक स्थान पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। काफी देर बाद वहां पहुंचे गांव के पडोसी पृथ्वीपाल ने शिनाख्त कर ग्रामीणों को बताया और परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रामनाथ की मौत हो गई।

कुंडा संवाद सूत्र के अनुसार तहसील क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में स्टाफ नर्स समेत सात लोग घायल हो गए। हथिगवां थाना क्षेत्र के शहावपुर बेती गांव निवासी मीना सरोज (24) पत्नी विजय कुमार कुंडा सीएचसी में स्टाफ नर्स है। सोमवार की शाम वह टेंपो से घर जाते समय सुवंश चौराहे के पास टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके साथ ही टेंपो पर सवार ¨पटू (40) पुत्र छोटेलाल निवासी कुसाहिल डीह भी घायल हो गया। इसी प्रकार संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाबागंज निवासी धीरेंद्र कुमार (24) पुत्र रामफल, अभिषेक कुमार (25) पुत्र राम शंकर व विकास तिवारी (20) पुत्र हरी शंकर तीनों बाइक से कुंडा आए थे। सोमवार की देर रात करीब दस बजे तीनों बाइक से घर बाबागंज जा रहे थे। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी नहर के पास बाइक अनियंत्रित होकर नहर में चली गई। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी प्रकार हथिगवां थाना क्षेत्र के मतीनपुर गांव निवासी नौदीप यादव (40) पुत्र मोहन लाल सोमवार देर रात बाइक से घर जाते समय गांव केपास ही अज्ञात वाहन की टक्कर में घायल हो गया। उधर थाना क्षेत्र के बेती जनई का पुरवा गांव निवासी लवकुश यादव (24) पुत्र छेदीलाल सड़क हादसे में घायल हो गया। दीवानगंज संवाद सूत्र के अनुसार कंधई थाना क्षेत्र के कांपाहरी गांव निवासी हरिशंकर उपाध्याय का पुत्र विष्णु उपाध्याय (18) परिवार के ही सागर उपाध्याय (11) पुत्र कृपाशंकर उपाध्याय को लेकर बाइक से मंगलवार को दोपहर दीवानगंज बाजार घरेलू सामान खरीदने आया था। वापस घर जाते समय गहरी चक गांव के पास मंगरौरा बाजार की तरफ से आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दिया। बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर दीवानगंज की तरफ भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे बाइक से दौड़ाकर दूलापुर रोड के पास से पकड़ लिया और बोलेरो सहित मौके पर वापस लाया।

------------------------

नवदंपती को टक्कर मारकर टेंपो पलटा, दर्जन भर घायल

फोटो 08 पीआरटी 28

संसू दीवानगंज : पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सपहाछात निवासी लाल प्रताप परिवार के आठ अन्य लोगों के साथ सोमवार को अमेठी जनपद के दुर्गागंज में रिश्तेदार के यहां एक मांगलिक कार्यक्रम में गए थे। वहां से टेंपो से मंगलवार सुबह परिवार के आठ लोगों के साथ घर आ रहे थे। रास्ते में चिलबिला चौराहे के पास कंधई थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव निवासी संजय मिश्र और पट्टी कोतवाली के रामपुर खागल निवासी दुर्गावती भी टेंपो पर बैठ गई। मंगलवार सुबह लगभग सवा नौ बजे जैसे ही पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर रूदापुर गांव के पास पहुंचे थे कि बेल्हा देवी का दर्शन करने प्रतापगढ़ जा रहे बाइक सवार नवदंपती एक गाड़ी को ओवर टेक करने के चक्कर में टेंपो चालक के सामने आ गया। इससे टेंपो बाइक से टकराते हुए अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। इससे दर्शन करने जा रहे बाइक सवार दंपती दुर्गेश कुमार शर्मा (22), प्रतिमा शर्मा (20) निवासी जफरपुर कोतवाली कादीपुर सुल्तानपुर, टेंपो पर सवार लाल प्रताप (40), रवि शर्मा (25), पंकज शर्मा (17), सतीश कुमार (12), पूजा शर्मा (23), श्रेयांश (3 माह), पूजा देवी (25), डेढ़ वर्षीय नैंसी निवासी गण सपहाछात कोतवाली पट्टी तथा संजय मिश्र (35) पुत्र शैलेन्द्र मिश्र निवासी गोलापुर कंधई और पट्टी कोतवाली के रामपुर खागल निवासी दुर्गावती (55) घायल हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.