संसू, प्रतापगढ़ : दो महीने पहले लालगंज कोतवाली के सामने से ट्रक चुराने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से भाग निकला। पुलिस ने दोनों आरोपितों के कब्जे से चोरी तीन ट्रक को बरामद किया है।
लालगंज कोतवाली पुलिस ने दिसंबर महीने में एक ट्रक को सीज करके उसे सामने खड़ा कर दिया। वह ट्रक चोरी हो गया था, इससे पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई थी। पुलिस ट्रक को बरामद करने में लगी थी। इस बीच लालगंज कोतवाली के एसएसआइ राम आधार यादव ने सोमवार की रात चेकिग के दौरान वर्मा नगर चौराहे के पास मसीद खान पुत्र जुमई खां निवासी कुल्हीपुर थाना मानधाता और मोहम्मद निसार पुत्र मोहम्मद सिराज निवासी तेजगढ़ थाना लालगंज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मौके से सलाउद्दीन पुत्र वाजिद अली निवासी तेजगढ़ कमौरा भाग निकला।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मसीद व निसार ने कबूल किया कि वे साथी सलाउद्दीन, गिरजाशंकर यादव निवासी मऊआइमा प्रयागराज, मजहर पुत्र मोहर अली निवासी बोझवा थाना लालगंज, आजाद पुत्र जुमई खा निवासी कुल्हीपुर के साथ कार से ट्रक की बैट्री लेकर लालगंज कोतवाली पहुंचे और बैट्री लगाकर ट्रक स्टार्ट करके लेकर चले गए। कुछ दूर जाने के बाद जीपीएस सिस्टम को तोड़ दिया। फिर सुनसान स्थल पर ले जाकर ट्रक का नंबर प्लेट, चेसिस नंबर और रंग बदल दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के कब्जे से लालगंज कोतवाली के सामने से चुराए गए ट्रक के अलावा दो और ट्रक बरामद किया है। जमीन के विवाद में चले लाठी-डंडे कुल्हाड़ी, चार घायल
संसू, सुवंसा : फतनपुर थाना क्षेत्र के गारापुर गांव में सोमवार की रात करीब नौ बजे जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने के साथ कुल्हाड़ी चली। इसमें चार लोग घायल हुए। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को देर रात सीएचसी गौरा ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के गारापुर गांव के बुद्धिराम गौतम व पड़ोस के मिट्ठू राम गौतम के बीच रास्ते व जमीन के विवाद को लेकर सोमवार की रात मे मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से बुद्धिराम (72), राजेश कुमार गौतम (42), शिवानी (35) व दूसरे पक्ष के मिट्ठू राम घायल हुए हैं। बुद्धिराम व राजेश कुमार गौतम को जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर कर दिया गया, जबकि शिवानी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष इंद्रदेव का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
प्रतापगढ़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!