Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर क्रांतिकारियों को किया नमन, मजबूत करेंगे लोकतंत्र

जागरणटीम प्रतापगढ़ 73वें गणतंत्र दिवस पर जिले भर में तिरंगा फहराया गया। इसके साथ ही क

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 08:55 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 08:55 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर  क्रांतिकारियों को किया नमन, मजबूत करेंगे लोकतंत्र
गणतंत्र दिवस पर क्रांतिकारियों को किया नमन, मजबूत करेंगे लोकतंत्र

जागरणटीम, प्रतापगढ़ : 73वें गणतंत्र दिवस पर जिले भर में तिरंगा फहराया गया। इसके साथ ही क्रांतिकारियों को नमन कर लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प लिया गया।

loksabha election banner

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में डीआइओएस सर्वदा नंद ने झंडारोहण किया। उन्होंने संविधान की गरिमा व महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कालेज, साकेत ग‌र्ल्स महाविद्यालय,राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़, श्रीराम बालिका इंटर कालेज चिलबिला और संत एंथोनी इंटर कालेज के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर जीजीआइसी बरहदा के प्रधानाचार्य डॉ. विध्याचल सिंह, कौशल कुमार पांडेय, डाली केसरवानी आदि रहीं। अपने दफ्तर में बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने झंडारोहण किया। कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ. लालजी त्रिपाठी, भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने ध्वज फहराया। यहां भाजपा नेता बिधेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिटू तिवारी, केके तिवारी, राजेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव आदि रहे। जगेसरगंज प्रतिनिधि के अनुसार चौरा गांव स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में एआरटीओ सुशील कुमार मिश्र ने झंडारोहण किया। यात्रीकर अधिकारी दिनेश शर्मा, आरआई रंजीत सिंह ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इंटर कालेज पाराहमीदपुर में प्रबंधक प्रतिमा सिंह ने झंडारोहण किया। विद्यालय में पौधे रोपे गए। इस मौके पर आनंद सिंह, विजय विक्रम सिंह,मोहम्मद इरशाद, सत्य प्रकाश सिंह, राजेश कुमार,जितेंद्र प्रताप मौजूद रहे। पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अंजनी कुमार चतुर्वेदी, बड़ौदा बैंक में शाखा प्रबंधक संतोष कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान गोबरी कृष्णपाल, ग्राम प्रधान बासी रमेश कुमार ने झंडारोहण किया। गड़वारा प्रतिनिधि के अनुसार हीरावती सिंह आइटीआइ पूरे गरीबदास में विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. मनीष सिंह,सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज गड़वारा में प्रधानाचार्य शेषमणि तिवारी,ए एन मेमोरियल पब्लिक स्कूल गड़वारा में प्रबंधक पंकज द्विवेदी, शिवराम इंटर कॉलेज कुशहा में प्रबंधक आशुतोष तिवारी, आरपी सिंह पब्लिक स्कूल में प्रबंधक सत्येंद्र सिंह, ग्रामीण बैंक गड़वारा में शाखा प्रबंधक प्रशांत मेहता, सेंट्रल बैंक गड़वारा में शाखा प्रबंधक गजराज शर्मा ने झंडारोहण किया।

----------

लालगंज में दिलाई गई एकता अखंडता की शपथ

फोटो

संसू, लालगंज : गणतंत्र दिवस पर तहसील लालगंज क्षेत्र में सरकारी व निजी संस्थाओं में शान से तिरंगा लहराया। राष्ट्रगान कर देश की एकता अखंडता की अक्षुण्यता का संकल्प लिया। शहीदों को याद कर लोगों की आंखें नम हो उठीं। लालगंज तहसील में एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह के साथ संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राम मोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी महेश, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, राम चंद्र त्रिपाठी, राम लोचन त्रिपाठी ने झंडारोहण किया। नगर पंचायत में अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने ईओ सुभाष चंद्र सिंह, प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी के साथ झंडारोहण किया। लालगंज ब्लाक में ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, सीएचसी में डॉ.अरविद गुप्ता, भागवतदत्त महाविद्यालय, मौलवी फरजंद लॉ कॉलेज भेभौरा व नागेशदत्त पब्लिक स्कूल में प्रबंधक सुनीता मिश्र, प्रकाशचंद्र मिश्र ने झंडारोहण किया। आइंस्टीन पब्लिक स्कूल में निदेशिका श्रुति शुक्ला के साथ प्रधानाचार्य जॉनसन जार्ज, संरक्षक विभव भूषण शुक्ल, मनोज ओझा, रमेश पाल त्रिपाठी, महेंद्र पाठक

ने झंडारोहण किया। सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पीजी कॉलेज में डॉ. अमित सिंह, राम अंजोर मिश्र इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सुनील कुमार शुक्ल ने शिक्षकों के साथ तिरंगे को नमन किया। नवीन आश्रम पुरवारा में विद्यासागर देशभक्त, सीएचसी सांगीपुर में अधीक्षक डॉ. आनंद त्रिपाठी, राहाटीकर में प्रधान राम सुख यादव, ब्लाक सांगीपुर में एडीओ इंद्र कुमार सिंह, चंद्रशेखर स्कूल लखनपुरसूर में प्रधानाचार्य दिनेश मिश्र ने झंडारोहण किया। घुइसरनाथधाम में एडिशन स्कूल में प्रबंधक विपिन त्रिपाठी, कमला शिक्षा निकेतन रामगंज में प्रधानाचार्य सुरेश मिश्र ने झंडारोहण किया। रानीगंजकैथोला में भाजपा कार्यालय पर भाजपा नेता कुलवंत सिंह ने झंडारोहण किया। ---------

कुंडा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

फोंटो-

संसू, कुंडा : तहसील क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों तथा स्कूलों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । तहसील परिसर में एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी व तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, दीवानी न्यायालय परिसर में एसीजेएम निधि यादव व जेएम किशा जहीर, सीओ कार्यालय पर सीओ अजीत प्रताप सिंह, कुंडा कोतवाली में कोतवाल प्रदीप कुमार, नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ, ब्लाक मुख्यालय कुंडा में बीडीओ, सीएचसी कुंडा में अधीक्षक डा. राजीव त्रिपाठी, कृपालु शिक्षण संस्थान में अध्यक्षा डा. विशाखा त्रिपाठी ने झंडारोहण किया। कृपालु महाविद्यालय में प्राचार्य कामना शुक्ला, सरयू प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज में प्रधानाचार्य राधेश्याम दुबे, एमएच महिला शिक्षण संस्थान में प्रबंधक मुमताज अहमद, सेंट जोसेफ स्कूल में प्रबंधक एजाज खान, अमीर मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक शकील अहमद, भगवत इंटरमीडिएट कालेज में प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता, वीपी रामानुजन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अरुणेंद्र मिश्रा, रायल हाइज पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रंजीत जायसवाल, एमएएस डिग्री कालेज शेखपुर में प्रबंधक इनाम अहमद इन्नू, बलभद्र इंटर कॉलेज डीहा में प्रबंधक महेश बहादुर सिंह, हथिगवां थाना परिसर में एसओ संतोष सिंह ने ध्वजारोहण किया। डेरवा प्रतिनिधि के अनुसार खटवारा के चंदन का पुरवा में छात्रा अंतिमा वर्मा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में तिलक कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य शीतला प्रसाद त्रिपाठी व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने ध्वजारोहण किया। गोतनी प्रतिनिधि के अनुसार बिटिया स्कूल रहवई में प्रधानाचार्य निशा तिवारी, रामनरेश इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य गिरजा शंकर पुष्पाकर, आरके स्कूल कुसाहिल बाजार में प्रबंधक रंजीत कुमार ने ध्वजारोहण किया। मानिकपुर प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत मानिकपुर में ईओ सुशील कुमार रघुवंशी, इंटर कालेज मानिकपुर में प्रबंधक सतीश शर्मा, सनराइज पब्लिक स्कूल मानिकपुर में प्रबंधक अजय मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। संग्रामगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के वैष्णो देवी प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रबंधक छोटे लाल यादव, हर्ष बहादुर सिंह इंटरमीडिएट कालेज में प्रबंधक कमलेश सिंह, देव नारायण सिंह इंटरमीडिएट कालेज में प्रबंधक देवी बक्श सिंह, जगन्नाथ पटेल इंटरमीडिएट कालेज में प्रबंधक बल्लू राम पटेल, थाना संग्रामगढ़ में एसओ अनिल कुमार पांडेय, सीएचसी संग्रामगढ़ में अधीक्षक डा. दिनेश सिंह, ब्लाक कार्यालय रामपुर संग्रामगढ़ में बीडीओ मकसूद अहमद सिद्दीकी, इंटरमीडिएट कालेज संग्रामगढ़ में प्रधानाचार्य हरकेश प्रताप मिश्र, सरयू इंदिरा महाविद्यालय में प्राचार्य डा. प्रवीण सागर शुक्ला ने ध्वजारोहण कर मिठाइयां बांटी । बाघराय प्रतिनिधि के अनुसार ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ सुधाकर द्विवेदी, थाना बाघराय में एसओ अखिलेश कुमार, सीएचसी बाघराय में अधीक्षक डा. नौसाद हुसैन, ज्ञानोदय विद्यालय में प्रबंधक माता प्रसाद, जीपी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य अरूण राय, कमासीदीन इंटर कालेज में प्रबंधक किरन वर्मा, इंटर कालेज सुंदर गंज में प्रधानाचार्य डा. राम पूजन यादव ने झंडारोहण किया। बाबागंज प्रतिनिधि के अनुसार सीएचसी में अधीक्षक डा. हारून, अमर बहादुर सिंह शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान बहोरिकपुर में प्राचार्य क्षमा सिंह, फतेह बहादुर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद यादव ने ध्वज फहराया। परियावां संवादसूत्र के अनुसार कालाकांकर ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ अपर्णा सैनी, हनुमत इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य शमशाद अहमद, एमएमपीजी कालेज में प्राचार्य डा. शिवम श्रीवास्तव, जनता इंटर कालेज आलापुर में राम अंजोर त्रिपाठी, आरएस पब्लिक स्कूल झम्मा नगर में प्रबंधक डा. बीएल यादव, नवाबगंज थाना परिसर में एसओ रुकुम पाल सिंह, जेएमजी पब्लिक स्कूल कालाकांकर में संरक्षक वीके शुक्ला ने ध्वजा रोहण किया।

--------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.