Move to Jagran APP

जितने अधिक पेड़ रहेंगे, उतने ही हम रहेंगे खुशहाल

पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार हैं। हमारे पर्यावरण में जितने अधिक पेड़ पौधे रहेंगे उतने ही हम खुशहाल रहेंगे। यह बातें डीआइओएस सर्वदानंद ने जीआइसी में पौधारोपण करते हुए कहीं। यहां प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह ने उनके साथ पौधे लगाए। जीजीआइसी बरहदा में प्रधानाचार्य डा. विध्याचल सिंह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराय आनादेव में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार निलय ने पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 04 Jul 2021 10:44 PM (IST)Updated: Sun, 04 Jul 2021 10:44 PM (IST)
जितने अधिक पेड़ रहेंगे, उतने ही हम रहेंगे खुशहाल
जितने अधिक पेड़ रहेंगे, उतने ही हम रहेंगे खुशहाल

संसू,प्रतापगढ़ : पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार हैं। हमारे पर्यावरण में जितने अधिक पेड़ पौधे रहेंगे, उतने ही हम खुशहाल रहेंगे। यह बातें डीआइओएस सर्वदानंद ने जीआइसी में पौधारोपण करते हुए कहीं। यहां प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह ने उनके साथ पौधे लगाए। जीजीआइसी बरहदा में प्रधानाचार्य डा. विध्याचल सिंह, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराय आनादेव में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार निलय ने पौधे लगाए।

loksabha election banner

नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने शहर के पूरे ईश्वरनाथ मोहल्ले में पौधे लगाए। इसके अलावा अधिशासी अधिकारी मुदित सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एसके सिंह, सभासद आशुतोष सिंह, आशीष जायसवाल नपा कर्मी अशोक शुक्ल, अनिल शुक्ला, राजेश बिद, लालबहादुर, मिथलेश सिंह, सूर्यजीत सिंह ने भी पौधे लगाए। गड़वारा प्रतिनिधि के अनुसार वन महोत्सव के क्रम में संडवा चंद्रिका विकासखंड के परिषदीय शिक्षकों ने भी जमकर पौधारोपण किया और ग्रामीणों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमदापुर में शिक्षक संघ के मंत्री भूपेश श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, सुशील शुक्ल ,श्वेता सिंह ने पौधारोपण किया। प्राथमिक विद्यालय उमरी मिश्रान में प्रधानाध्यापक शिव बहादुर वर्मा शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने पौध रोपण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरी में प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार मिश्रा नीम का पौधा लगाया ।इस दौरान शिक्षक विनोद तिवारी, संतोष कुमार पांडेय अरविद दूबे मुस्ताके अहमद मौजूद रहे ।प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में प्रधानाध्यापक विवेक सिंह ने पौध रोपण किया। इस दौरान अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

गौरा ब्लाक में विधायक ने रोपे पौधे

संसू, गौरा : गौरा ब्लाक परिसर में आम का पौधा रोपित कर रानीगंज विधायक अभय कुमार धीरज ओझा ने समाज को संदेश दिया। पौधारोपण अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे लिए हर प्रकार से उपयोगी हैं। पर्यावरण सुरक्षित रखने के साथ शुद्ध वायु , फल, छाया इनसे मिलती है। लोग ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपें। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में हर जगह ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित किए जाएं, इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि नीरज ओझा, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, एडीओ पंचायत राम पूजन मिश्र, ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक यादव, सुभाष पटेल, अभिजीत यादव, शीला यादव, ग्राम विकास अधिकारी आलोक पांडेय, अभिजीत प्रताप सिंह सहित लोग मौजूद रहे।

जरियारी में छाएगी हरियाली

संसू, रानीगंज : क्षेत्र के जरियारी गांव में भी पौधारोपण किया गया। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा हरिओम मिश्रा, जिला कार्य समिति सदस्य रामजी मिश्र, जिला मंत्री अनुराग मिश्रा, युवा भाजपा नेता अनूप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा, रानीगंज तहसील प्रभारी राजकुमार पटेल, योजना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार भारती, प्रधानपति राम खेलावन, बीडीसी अंजनी सिंह, आशीष पांडेय, राम शिरोमणि मिश्र भी रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.