प्रतापगढ़ : नगर कोतवाली क्षेत्र के औवार गांव के पास मंगलवार सुबह बकुलाही नदी में डूबने से आरपीएफ के सिपाही की मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में बड़ा भाई भी डूबने लगा था, लेकिन वह किसी तरह निकलकर नदी से बाहर आ गया।
नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर निवासी रवि कुमार वर्मा (35) पुत्र छेदीलाल वर्मा आरपीएफ में सिपाही था। मौजूदा समय में वह पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगल सराय) में तैनात था। हफ्ते भर पहले वह छुट्टी लेकर घर आया था। स्वजनों के अनुसार रवि बड़े भाई बहराइच और पिता छेदीलाल के साथ मंगलवार भोर में करीब 6:30 बजे इनोवा से रिश्तेदार के घर जा रहा था।
रास्ते में औवार (सड़ारी) गांव के पास पेट दर्द होने पर गाड़ी रोककर वह शौच के लिए बकुलाही नदी के किनारे गया। इसी बीच पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा और गहरे पानी में डूबने लगा। यह देख बड़ा भाई बहराइच बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा, लेकिन वह भी डूब-उतराने लगा। हालांकि बड़ा भाई किसी तरह निकलकर बाहर आ गया। शोर मचाने पर स्थानीय गोताखोर नदी में कूदे और कुछ देर के प्रयास के बाद उसे बाहर निकाल लिया। स्वजन रवि को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव घर ले जाया गया तो कोहराम मच गया। सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि शौच करने के दौरान पैर फिसलने से आरपीएफ का सिपाही नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्रतापगढ़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO