Move to Jagran APP

लाइव देखी जा रही सेतापुर की रामलीला

क्षेत्र के सेतापुर में चल रहा रामलीला न केवल आसपास के गांव के लोगों द्वारा देखा जा रहा है बल्कि देशभर के लोगों यहां तक कि विदेशों में भी देखा जा रहा है। आदर्श रामलीला समिति सेतापुर द्वारा चल रहे रामलीला के तीसरे दिन प्रभु श्री राम सहित चारों भाइयों की बाल लीला का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 10:59 PM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 10:59 PM (IST)
लाइव देखी जा रही सेतापुर की रामलीला
लाइव देखी जा रही सेतापुर की रामलीला

संसू, गड़वारा: क्षेत्र के सेतापुर में चल रहा रामलीला न केवल आसपास के गांव के लोगों द्वारा देखा जा रहा है बल्कि देशभर के लोगों यहां तक कि विदेशों में भी देखा जा रहा है। आदर्श रामलीला समिति सेतापुर द्वारा चल रहे रामलीला के तीसरे दिन प्रभु श्री राम सहित चारों भाइयों की बाल लीला का मंचन किया गया। नन्हें मुन्ने कलाकारों द्वारा चारों भाइयों की बाल लीला का अद्भुत मंचन देख कर उपस्थित जनसमुदाय मोहित हो गया। राजा दशरथ तीनों रानियों संग नन्हे राजकुमारों की मासूम अदा पर फूले नहीं समा रहे थे। चारों राजकुमार किशोरावस्था में पहुंचे ही थे कि ऋ षि विश्वामित्र अपनी यज्ञ की रक्षा के लिए राम और लक्ष्मण को मांगने आ गए। रामलीला के इंटरनेट मीडिया कार्यकर्ता विकास पांडेय ने बताया कि पेजमेकर की एप की सहायता से यह देखा जा सकता है कि फेसबुक लाइव पर रामलीला को लोग बांग्लादेश अमेरिका तक लाइव देख रहे हैं। समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह द्वारा मास्क का निश्शुल्क वितरण भी किया गया। रामलीला में दशरथ की भूमिका आशीष पांडेय , राम की भूमिका गोलू मिश्रा ,लक्ष्मण की विशाल मिश्रा ,विश्वामित्र की प्रवीण उर्फ जानू सिंह ,ताड़का की विजय बाबा, सीता की अंजना, जनक की भूमिका संतोष मिश्रा निभा रहे हैं। रामकुमार सिंह विकास पांडेय विकास सिंह राजन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

loksabha election banner

-------

जूठे बेर खाकर प्रभु श्रीराम ने शबरी को किया धन्य

संसू, रानीगंज : भगवान श्री राम को पाकर शबरी धन्य हो गई और खुशी में जूठे बेर उन्हें खिलाती गई। प्रभु श्री राम ने शबरी के जूठे बेर को खाकर भक्तों के प्रति अपना प्रेम दिखाया। अवसर था निधी पट्टी मंशाराम का पूरा गांव में चल रही आदर्श रामलीला समिति में रामलीला मंचन का। यहां सुग्रीव मित्रता का ²श्य भी दर्शकों को खूब भाया। रामलीला मंचन में राम का अभिनय शिवेश मिश्रा, लक्ष्मण आर्य मिश्रा, सीता ओम मिश्रा, हनुमान वीरभद्र मिश्रा, सुग्रीव वीरेंद्र कुमार मिश्रा, बाली शुभम मिश्रा, शबरी हिमांशु मिश्रा, अंगद स्वामित्र मोहन मिश्रा व निमलेश मिश्रा, कोमल प्रथमेश मिश्रा, आदित्य प्रसाद मिश्र, श्रीपाल मिश्रा, अंबिका मिश्रा, तारा चंद्र तिवारी, अजय कुमार मिश्र, सुरेश चंद्र तिवारी ने किया। इसके पहले सीता विवाह राम वनगमन सीता हरण का मंचन हुआ था। इस दौरान रामलीला अध्यक्ष माता फेर मिश्रा, डारेक्टर श्रीपाल मिश्रा, संरक्षक अजय कुमार मिश्र, रामखेलावन मिश्रा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, दिनेश तिवारी, श्याम सुंदर मिश्रा, शिव सागर मिश्रा, हरिहर प्रसाद मिश्रा, अंनत प्रसाद मिश्र, अखिलेश मिश्र आदि रहे।

------

सोल्लास शुरू हुआ दशहरे का परंपरागत मेला

संसू, लालगंज : नगर में दशहरे का परम्परागत मेला शनिवार से सोल्लास प्रारंभ हुआ। नेशनल हाईवे के समीप मैदान मे लगे त्रिदिवसीय मेले में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो के लोगों का उत्साहजनक जमघट दिखा। मेले मे लोगों ने चाट तथा जलेबी का जायका लिया तो बच्चों ने खेल खिलौने व गुब्बारों की भी जमकर खरीदारी की। वहीं महिलाओं ने गृहस्थी के सामान आदि की भी खरीदारी में तल्लीन दिखीं। मेले मे शंाति व व्यवस्था के लिए पुलिस ने भी देर शाम तक चौकसी बरती। बाजार मे भी चहल-पहल होने से चौक पर यातायात नियंत्रण मे पुलिस को मशक्कत करते देखा गया। ----- भंडारे में श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद संसू, लालगंज : क्षेत्र के धारूपुर गौखाड़ी में शनिवार को धारूशाह बाबा का भंडारा आयोजित हुआ। भंडारे में हवन पूजन तथा भजन व संकीर्तन में भी श्रद्धालु रमे दिखे। श्रद्धालुओं तथा राहगीरों ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद भी ग्रहण किया। भंडारे का संयोजन लालजी पटेल ने किया। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी तथा केडी मिश्र भी भंडारे में पहुंचे और महाप्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर भारत यादव, राजू पांडेय, जेके वर्मा, प्रधान लालजी गुप्ता आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.