पखवारेभर में एक बार होती है बस्ती की सफाई
खुले नाले की बदबू से बस्ती के लोग परेशान हैं।

संसू, प्रतापगढ़ : खुले नाले की बदबू से बस्ती के लोग परेशान हैं। दवाओं का छिड़काव न होने से लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में कभी भी आ सकते हैं। खुला नाला हादसे को भी दावत दे रहा है। आए दिन बच्चे उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं। दैनिक जागरण की टीम रविवार को नगर पालिका क्षेत्र के दहिलामऊ दक्षिणी वार्ड के दर्जियान बस्ती पहुंची तो यही सब देखने को मिला। लोगों ने बताया कि बस्ती में सफाई पखवारे भर में एक बार ही होती है। इससे नाला चोक हो गया है। इधर नगर पालिका के ईओ मुदित सिंह ने बताया कि नगर की सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसका निरीक्षण भी किया जाता है। अगर बस्ती में सफाई कराने में लापरवाही बरती जा रही है तो कार्रवाई होगी। कूड़ा उठाने में एजेंसी कर रही खेल
नगर पालिका में सफाई कर्मियों की कमी से सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। आए दिन सभासद इस समस्या को लेकर ईओ सहित अन्य को घेरते थे। ऐसे में पालिका प्रशासन ने ग्वालियर की एक एजेंसी को नगर के वार्डों की सफाई का काम दे दिया। वह रोजाना 30 से 40 कुंतल कूड़ा उठा रही है। इसके एवज में करीब 40 हजार रुपये ले रही है। कम कूड़ा उठाकर अधिक रकम लेने का भी खेल एजेंसी कर रही है।
Edited By Jagran