Move to Jagran APP

कबड्डी में मंगरौरा व वालीबाल में मानधाता की टीम रही चैंपियन

स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में कबड्डी में सदर ब्लाक व वालीबाल में देवसरा की टीम चैंपियन रही। सांसद खेल स्पर्धा में 17 वर्ष आयु की बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में रेशमी अग्रहरि प्रथम काजल वर्मा द्वितीय आतिका फरीदी तृतीय 400 मीटर दौड़ में साधना मिश्रा प्रथम वर्षा सिंह द्वितीय एवं कोमिका पाल तृतीय 800 मीटर दौड़ में वर्षा सिंह प्रथम संजू वर्मा द्वितीय एवं काजल वर्मा तृतीय लम्बी कूद में साधना मिश्रा प्रथम काजल वर्मा द्वितीय एवं आतिका फरीदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Nov 2021 12:26 AM (IST)Updated: Sun, 28 Nov 2021 12:26 AM (IST)
कबड्डी में मंगरौरा व वालीबाल में मानधाता की टीम रही चैंपियन
कबड्डी में मंगरौरा व वालीबाल में मानधाता की टीम रही चैंपियन

संसू, प्रतापगढ़ : स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में कबड्डी में सदर ब्लाक व वालीबाल में देवसरा की टीम चैंपियन रही।

loksabha election banner

सांसद खेल स्पर्धा में 17 वर्ष आयु की बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में रेशमी अग्रहरि प्रथम, काजल वर्मा द्वितीय, आतिका फरीदी तृतीय, 400 मीटर दौड़ में साधना मिश्रा प्रथम, वर्षा सिंह द्वितीय एवं कोमिका पाल तृतीय, 800 मीटर दौड़ में वर्षा सिंह प्रथम, संजू वर्मा द्वितीय एवं काजल वर्मा तृतीय, लम्बी कूद में साधना मिश्रा प्रथम, काजल वर्मा द्वितीय एवं आतिका फरीदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में 38 किग्रा भार वर्ग में आज्ञा सिंह, 40 किग्रा में अतिका, 43 किग्रा में दीक्षा व 46 किग्रा में आरती वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में मंगरौरा की टीम प्रथम एवं आसपुर देवसरा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वालीवाल प्रतियोगिता में मानधाता की टीम प्रथम व सदर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अभय प्रताप सिंह प्रथम, मोहम्मद सहबाज द्वितीय व राजकुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में राजू निषाद प्रथम, संदीप पाल द्वितीय व कुणाल विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में धीरज यादव प्रथम, प्रशान्त मणि त्रिपाठी द्वितीय एवं राजकुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में नितिन पटेल प्रथम, अभयराज गौड़ द्वितीय व संदीप को तृतीय स्थान मिला। कुश्ती के 42 किग्रा भार वर्ग में उबैद, 46 किग्रा में अवनीश यादव, 50 किग्रा में सुरेंद्रव 54 किग्रा में सूरज बिन्द को प्रथम स्थान मिला। कबड्डी में सांगीपुर की टीम को प्रथम व आसपुर देवसरा की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वालीबाल में शिवगढ़ की टीम ने पहला एवं सड़वा चन्द्रिका की टीम ने दूसरा प्राप्त किया।

इसी क्रम में 17 से 21 वर्ष आयु वर्ग के बालिका में 100 मीटर दौड़ में साधना मिश्रा प्रथम, पूजा सरोज द्वितीय व दीपिका कुमारी तृतीय स्थान, 400 मीटर दौड़ में रेशमी अग्रहरि प्रथम, पूनम रजक द्वितीय व पूजा सरोज तृतीय स्थान, 800 मीटर दौड़ में रेश्मी अग्रहरि प्रथम, साधना मिश्रा द्वितीय व दीपिका कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लम्बी कूद में अनुराधा रानी गुप्ता को प्रथम, दीपिका कुमारी को द्वितीय व प्रतीक्षा पटेल को तृतीय स्थान मिला। कुश्ती के 49 किग्रा भार में पूजा, 52 किग्रा में सुनीता, 56 किग्रा में शहरीन, 60 किग्रा नेहा यादव व 65 किग्रा में एकता सरोज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वालीबाल में सदर की टीम प्रथम व शिवगढ़ की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी में आसुपर देवसरा की टीम को पहला एवं पट्टी की टीम को द्वितीय स्थान मिला।

बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सुभाष सरोज प्रथम, अनुराग सिंह द्वितीय व मो0 राशिद तृतीय स्थान, 400 मीटर दौड़ में सुभाष सरोज प्रथम, अनुराग सिंह द्वितीय, आदर्श गुप्ता तृतीय, 800 मीटर में राहुल पटेल प्रथम, मोहम्मद हसन द्वितीय एवं अन्तिम यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता के 58 किग्रा भार वर्ग में शाहिद अली, 63 किग्रा में आलोक रंजन, 69 किग्रा में उत्तम, 76 किग्रा में सचिन सरोज व 85 किग्रा भार वर्ग में रवि यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में सुभाष सरोज प्रथम, रामबाबू द्वितीय व अभिषेक खरवार स्थान पर रहे।

शनिवार को शाम समापन अवसर पर सांसद संगमलाल गुप्ता व प्रयागराज मंडल के कमिश्नर संजय गोयल ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि देश के प्रत्येक क्षेत्र से युवा आगे आए। इसके लिए खेलो इंडिया योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।

सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर उपलब्ध कराने के मकसद से किया गया। इसके तहत 13 ब्लाकों में प्रतियोगितों आयोजित की गई, जिसमें लगभग 5500 ग्रामीण अंचल के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। फिर उसमें चयनित 800 खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर एडीएम सुनील कुमार शुक्ल, सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला युवा कलण अधिकारी अरूण सिंह, एसडीएम रानीगंज बीके प्रसाद, कीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय, शिव प्रकाश मिशअर सेनानी, वरुण सिंह, दिनेश गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, रामजी मिश्रा, आदित्य शुक्ला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक उपाध्याय ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.