मैजिक चालक को तमंचा सटाया, की छिनैती
पट्टी नहर किनारे शौच करने गए मैजिक चालक को तमंचा सटाकर बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़

पट्टी : नहर किनारे शौच करने गए मैजिक चालक को तमंचा सटाकर बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ हजार रुपये के साथ उसका मोबाइल छीन लिया। पट्टी नगर का निवासी सूबेदार खान मैजिक चालक है। वह शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे ढकवा रोड पर एक लोहार के यहां अपना बकाया भाड़ा लेने गया था। इसी दौरान एक बाइक हीरो होंडा पर सवार तीन बदमाश आए और उसके सिर पर तमंचा सटा दिया। विरोध करे पर तमंचे के बट से उसके मुंह पर मार दिया। उसकी जेब से डेढ़ हजार रुपये और उसका एंड्राइड मोबाइल लेकर नहर पटरी से चांदा रोड की तरफ भाग गए। मैजिक चालक ने कोतवाली जाकर तहरीर देते हुए घटना की जानकारी दी। कोतवाल नंदलाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी अभी उन्हें नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
- नशेड़ी युवक के गाली देने पर बढ़ा विवाद, हुई मारपीट : नशे में गाली दे रहे युवक का विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज को सीएचसी भेजा। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रिसालगंज गांव में नंदलाल सरोज नशे में धुत होकर गाली दे रहा था। इस पर तारा देवी पत्नी बृजलाल ने विरोध किया तो बात बढ़ गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। एक पक्ष से बृजलाल, उसकी पत्नी तारा देवी तथा दूसरे पक्ष से कुशवहिन पत्नी नंदलाल घायल हो गईं। यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची और मामला शांत हुआ। पुलिस ने घायलों को सीएचसी ले जाकर इलाज कराया।
Edited By Jagran