Move to Jagran APP

कन्हैया लाल के जयकारे लगे, कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध

प्रतापगढ़ जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। रात 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म लेते

By JagranEdited By: Published: Tue, 31 Aug 2021 09:52 PM (IST)Updated: Tue, 31 Aug 2021 09:52 PM (IST)
कन्हैया लाल के जयकारे लगे, कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध
कन्हैया लाल के जयकारे लगे, कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध

प्रतापगढ़ : जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। रात 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही मंदिरों और घरों में जय कन्हैया लाल की बोलो बांके बिहारी लाल की जय के जयकारे लगने लगे। भोग और आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पुलिस लाइन, गोपाल मंदिर, श्याम बिहारी गली, बाबा गंज, रेलवे स्टेशन रोड पर जन्माष्टमी की धूम रहे। मंदिरों को सजाया गया। आरपीएफ थाने की बैरिक में बने राधे कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्म के बाद की मनमोहक झांकी और कलाकारों के नृत्य ने सभी का मनमोह लिया। भक्ति गाने पर नृत्य का ऐसा शमां बंधा कि श्रदालुओं की भीड़ बढ़ती गई। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भजन कीर्तन की प्रस्तुति पर झूमते नजर आये। इस मौके पर रवींद्र यादव, डीपी सिंह, संजय राय, अजय प्रजापति, भरत यादव, राहुल यादव, नवाब अली समेत कई लोगों का योगदान रहा।

loksabha election banner

----

पहली बार देखी जन्माष्टमी, खिल उठे चेहरे

-फोटो : 31 पीआरटी 25

संसू, प्रतापगढ़ : अनाथ और जरूरत मंद बच्चों की झोली में खुशियां डालने का एक भी मौका बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी नहीं छोड़ना चाहता है। जन्माष्टमी पर्व पर भी उसने बच्चों को मेला दिखाने की अनूठी पहल की है। टेपों बुक कराया फिर निकल पड़ी बच्चों की टोली। सभी बच्चों ने शहर का कोना-कोना घूमा। गोपाल मंदिर, श्याम बिहारी गली, पुलिस लाइन, गोपाल मंदिर, बाबागंज, स्टेशन रोड पर बने मंदिरों की साज सज्जा और आकर्षक झांकी का नजारा देख बच्चे खुशी से झूम उठे। टोली में शामिल नीतेश प्रजापति का कहना है कि उसने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पहली बार देखी। निखिल सरोज, हिमांशु और सर्वेश ने कहा कि उनको जन्माष्टमी दिखाने वाला कोई नहीं है। बच्चों की टीम का नेतृत्व कर रहे टीचर राजेश कुमार ने बताया कि इन बच्चों में अधिकांश के माता पिता नहीं हैं। ये पहली बार जन्माष्टमी देखने शहर में आये।

----

राधा कृष्ण के नृत्य पर पूरी रात झूमे भक्त

--फोटो : 31 पीआरटी 05

संसू, पट्टी : जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार को नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह झांकी सजी रही। रात में 12:00 बजे के बाद जब कन्हैया ने जन्म लिया तो लोग खुशी से झूम उठे। अपनी खुशी का इजहार पटाखे फोड़कर किया और प्रसाद वितरण किया गया। नगर के मेन रोड मारवाड़ी टोला में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा झांकी सजाई गई थी। यहां पर रायबरेली से आए कलाकारों द्वारा पूरी रात नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसमें राधा कृष्ण के नृत्य पर लोग घूमते रहे। इस मौके पर संस्कार खंडेलवाल, विकास मोदनवाल, गोकुल खंडेलवाल, लक्ष्य खंडेलवाल, विशेष खंडेलवाल का सहयोग सराहनीय रहा। इसी क्रम में राम जानकी मंदिर में भी झांकी सजाई गई थी। यहां पर भंडारे का आयोजन किया गया था। इसमें लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। कोतवाली में भी भंडारा का आयोजन किया गया। जहां पर लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। यहां पर राम मुसाफिर चौधरी, राजेंद्र श्रीवास्तव की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जो देर रात तक चलता रहा।

-----

सभी के हृदय में बसे नंद गोपाल: धीरज ओझा

फोटो : 31 पीआरटी 16

संसू रानीगंज: भगवान श्रीकृष्ण हर व्यक्ति के हृदय में बसे हुए हैं। यह बातें रानीगंज विधायक अभय कुमार धीरज ओझा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर शिव मंदिर में सजी श्रीकृष्ण की भव्य झांकी दर्शन के दौरान कही। विधायक ने शिव, संकट मोचन हनुमान मंदिर एवं मनोकामना सिद्ध मंदिर भागीपुर में भगवान श्रीकृष्ण के झांकी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख शिवगढ़ सत्यम ओझा, सीओ अतुल अंजान त्रिपाठी, बीके सिंह, वीरेंद्र कुमार मिश्र एवं संतोष दूबे आदि मौजूद रहे।

----

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

फोटो : 31 पीआरटी 09

संसू रानीगंज: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया जगह जगह सजाई गई श्रीकृष्ण की भव्य झांकी का लोगों ने दर्शन पूजन किया रात में जब भगवान श्रीकृष्ण पैदा हुए तो नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी हरे कृष्ण हरे के जयकारों की गूंज हो उठी रानीगंज क्षेत्र के मंशाराम का पूरा गांव में सेवा निवृत्त गृह सचिव सर्वेश मिश्रा विनोद मिश्रा श्याम शंकर मिश्र अरुण शंकर मिश्र हरि प्रसाद मिश्र अनंत प्रसाद मिश्र मीनल मिश्रा अमर मिश्रा के यहां भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी सजाई गई थी रात में भजन कीर्तन किया गया और भगवान के जन्मोत्सव के बाद प्रसाद वितरण किया गया इसी गांव में सुरेश कुमार मिश्र सोनू विनोद मिश्रा के यहां झांकी सजाई गई थी यहां गायक लालचंद तिवारी राम अवध तिवारी सत्यदेव तिवारी शेषमणि तिवारी ने नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की सहित भक्ती गीत भजन कीर्तन सोहर गीत गाकर लोगों को सराबोर कर दिया इस दौरान माता फेर मिश्रा श्रीपाल मिश्रा बच्चा मिश्रा अजय मिश्रा कल्लू दीनानाथ सहित लोग मौजूद रहे वही सदानंद मिश्रा सुरेशमणि मिश्रा कृपा शंकर रवि रिकू मिश्रा के यहां भी भव्य झांकी सजाई गई थी रानीगंज थाना में सीओ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में एस ओ पवन त्रिवेदी एस एस आई योगेश चतुर्वेदी सहित पुलिस कर्मी ने मिलकर भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी सजाई थी और पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया सुल्तानपुर संडीला जामताली दुर्गागंज लच्छीपुर कलीमुरादपुर कनेवरा डिघवट सहित बाजार व गांवों में श्रीकृष्ण की भव्य झांकी सजाई गई थी जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

-------

श्री कृष्ण जन्म उत्सव पर हुआ कीर्तन और भजन

संसू, दीवानगंज : क्षेत्र के बाबा बेलखरनाथ धाम की शीतलागंज बाजार में राम जानकी मंदिर पर जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की झांकियां प्रस्तुत कर भजन- कीर्तन करते रहे। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होने के बाद उनकी आरती उतारी गई और मंगल गीत गाए गए। इसी मंदिर समिति के सदस्य रमेश कुमार गुप्ता, हरिओम,लालता सोनी, धारा यादव ,रवि, फूलचंद गुप्ता, अनिल यादव, बजरंगी लाल, विनोद जायसवाल मुख्य सेवादार आशीष गुप्ता,गायक कलाकार संतोष तिवारी उर्फ कल्लू संतराम बालकराम आदि लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.