Move to Jagran APP

स्वास्थ्य अफसरों ने परखी कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी

आने वाले दिनों में लोगों को कोरोना से बचाने की वैक्सीन कैसे लगे इस पर केंद्र सरकार की सीधी नजर है। हर दिन आनलाइन समीक्षा की जा रही है। शुक्रवार को भी समीक्षा की गई। इसमें अपर सचिव हेल्थ सहित कई अफसर शामिल रहे। इधर सरकार ने जिले के लिए मेल आइडी व पासवर्ड भी जारी कर दिया है। इसके जरिए सरकार के कोरोना पोर्टल पर मेडिकल कर्मचारियों का विवरण अपलोड किया जा रहा है। आन लाइन समीक्षा के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सीपी शर्मा एवं कोल्ड चेन के अधिकारियों ने बताया कि अब तक तीन हजार नाम फीड हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 10:43 PM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 10:43 PM (IST)
स्वास्थ्य अफसरों ने परखी कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी
स्वास्थ्य अफसरों ने परखी कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी

जासं, प्रतापगढ़ : आने वाले दिनों में लोगों को कोरोना से बचाने की वैक्सीन कैसे लगे, इस पर केंद्र सरकार की सीधी नजर है। हर दिन आनलाइन समीक्षा की जा रही है। शुक्रवार को भी समीक्षा की गई। इसमें अपर सचिव हेल्थ सहित कई अफसर शामिल रहे। इधर सरकार ने जिले के लिए मेल आइडी व पासवर्ड भी जारी कर दिया है। इसके जरिए सरकार के कोरोना पोर्टल पर मेडिकल कर्मचारियों का विवरण अपलोड किया जा रहा है। आन लाइन समीक्षा के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सीपी शर्मा एवं कोल्ड चेन के अधिकारियों ने बताया कि अब तक तीन हजार नाम फीड हो चुके हैं। इसके साथ ही समस्या यह आ रही है कि इस कार्य में निजी अस्पताल संचालक सहयोग नहीं कर रहे हैं। इतने प्रयास के बाद भी अब तक करीब 40 फीसद संचालकों ने अपने स्टाफ की सूची नहीं दी है। इनको फिर से नोटिस जारी की गई है। जिन निजी अस्पतालों की सूची आई भी है वहां के करीब 750 कर्मियों के नाम अधूरे अभिलेख की वजह से फीड नहीं हो सके। ऐसे अस्पतालों को इस बारे में बताया गया है। सबसे पहले मेडिकल कर्मियों को टीके लगने हैं। ऐसे में प्रशासन का पूरा जोर इन्हीं पर पहले है।

loksabha election banner

--

डीएम ने देखा वैक्सीन भंडार

जासं, प्रतापगढ़ : जिला अस्पताल में संचालित वैक्सीन कोल्डचेन भंडार का डीएम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड -19 की रोकथाम बचाव के बारे में भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने इस दौरान वैक्सीन कोल्ड चेन भंडार में रखी वैक्सीन के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि रख-रखाव एवं साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाए। इसकी निगरानी भी करते रहें। डीएम ने फ्रीजर में रखी वैक्सीन को भी देखा। मुख्य चिकित्साधिकारी से वैक्सीन के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। सीएमओ ने बताया कि इस भंडार से सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने भंडार में रखे गए वैक्सीन के निष्प्रयोज्य डिब्बों को हटाने का निर्देश भी दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य व सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव के साथ बैठक की। कहा कि होम आइसोलेशन में रखे मरीजों को आवश्यक जानकारी एवं औषधियां प्रदान की जाएं। कोरोना के पाए गए दस मरीज

जासं, प्रतापगढ़ : मौसम के बदलाव के साथ ही कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को जिले में दस केस पाए गए। इनमें से दो युवक आसपुर देवसरा क्षेत्र के हैं। एक अधेड़ अंतू क्षेत्र का है, जो मजदूरी करता है। एक महिला लालगंज की है। इसके साथ ही एक दंपती फतनपुर क्षेत्र में संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव का कहना है कि मरीजों की संख्या कम और अधिक होने पर विभाग की नजर है। लोगों को बराबर सतर्क किया जा रहा है। आज तक जिले में कोरोना से जंग जीतकर चार हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.