Move to Jagran APP

नेत्र शिविर : 368 मरीजों का परीक्षण, 68 विधवाओं को दी पेंशन

ध्वनि हेल्प फाउंडेशन के तत्वाधान में शुक्रवार को क्षेत्र के इटौरी में निश्शुल्क नेत्र शिविर व विधवा सहायता पेंशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयोजक फाउंडेशन के समाजसेवी आलोक मिश्र ने कहा कि गरीब असहाय विधवाओं दिव्यांगों की निश्शुल्क सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Feb 2021 11:28 PM (IST)Updated: Fri, 19 Feb 2021 11:28 PM (IST)
नेत्र शिविर : 368 मरीजों का परीक्षण, 68 विधवाओं को दी पेंशन
नेत्र शिविर : 368 मरीजों का परीक्षण, 68 विधवाओं को दी पेंशन

संसू, लालगंज : ध्वनि हेल्प फाउंडेशन के तत्वाधान में शुक्रवार को क्षेत्र के इटौरी में निश्शुल्क नेत्र शिविर व विधवा सहायता पेंशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयोजक फाउंडेशन के समाजसेवी आलोक मिश्र ने कहा कि गरीब, असहाय, विधवाओं, दिव्यांगों की निश्शुल्क सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। नेत्र शिविर में लखनऊ के आई केयर सेंटर से आई चिकित्सकों की टीम में डॉ. इरशाद, डॉ. अलीम अली के साथ क्षेत्र की पार्वती, उतरहिन, सुखना, शिवकली, सोनपती, सुदामा, शिवशंकर, शिवपती, अमरावती, उडंका, चमेला, मीना, शकुंतला समेत 368 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। नेत्र रोगियों को निश्शुल्क चश्मा व दवाइयां प्रदान की गईं। वहीं ध्वनि हेल्प फाउंडेशन के विधवा सहायता पेंशन योजना के तहत मंजौका, छोटका, केवला देवी, जयश्री, भगवंता, कमला देवी, जुलेखा, शहीमुन्निशा, हमीदुलनिशा, सितारलुनिशा, जोखना समेत 68 गरीब विधवाओं में पेंशन की धनराशि का वितरण किया गया। इस मौके पर इस मौके पर बृज किशोर मिश्र, धीरज मिश्र, बेचूलाल, सईद अहमद, राम नयन वर्मा, शिवम द्विवेदी, शिव शंकर मिश्र आदि मौजूद रहे। 11 बूथ पर लगाया गया कोरोना का टीका

prime article banner

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को 11 बूथों पर टीकाकरण किया गया। मेडिकल और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि 984 को टीका लगाया गया। कहीं भी साइड इफेक्ट का कोई मामला नहीं आया है। 22 फरवरी को ऐसे फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा, जिनको अभी तक टीका नहीं लग सका है। गंगा एक्सप्रेस वे के लिए भूमि विक्रय में आई तेजी

संसू, लालगंज : तहसील क्षेत्र से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जारी भूमि क्रय अभियान के तहत शुक्रवार को तीन और किसानों ने एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के नाम अपनी जमीन का विक्रय किया। शासन की ओर से तहसीलदार श्रद्धा पांडेय ने ग्राम पूरे जोरा स्थित इन जमीनों के अभिलेखीय सत्यापन के बाद इनका बैनामा प्राधिकरण के पक्ष मे स्वीकार किया। रजिस्ट्रेशन अधिकारी राजेंद्र त्रिपाठी ने काश्तकारों की जमीन के बैनामा प्रक्रिया की देखरेख की। इस दौरान नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा भी मौजूद रहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.