Move to Jagran APP

सर्दी में रेल लाइन फ्रैक्चर को लेकर महकमा सतर्क

मौसम सर्द होने पर रेल हादसों की संभावना बढ़ जाती है। रेल लाइन के ज्वाइंट का गैप बढ़ जाता है। हादसे न होने पाएं इसके लिए रेल विभाग सतर्क हो गया है। ट्रैक चेक करने का अभियान रेलवे ने शुरू किया है। मौसम के प्रभाव से रेल लाइनों के चटकने से हादसे की आशंका हो जाती है। कई बार जोड़ का अंतर बढ़ जाता है। कई बार पटरी में फ्रैक्चर भी हो जाता है। इस बार भी सर्दी व कोहरा के चलते ही ऐसा देखने को मिलने लगा है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 10:59 PM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 10:59 PM (IST)
सर्दी में रेल लाइन फ्रैक्चर को लेकर महकमा सतर्क
सर्दी में रेल लाइन फ्रैक्चर को लेकर महकमा सतर्क

जासं, प्रतापगढ़ : मौसम सर्द होने पर रेल हादसों की संभावना बढ़ जाती है। रेल लाइन के ज्वाइंट का गैप बढ़ जाता है। हादसे न होने पाएं इसके लिए रेल विभाग सतर्क हो गया है। ट्रैक चेक करने का अभियान रेलवे ने शुरू किया है। मौसम के प्रभाव से रेल लाइनों के चटकने से हादसे की आशंका हो जाती है। कई बार जोड़ का अंतर बढ़ जाता है। कई बार पटरी में फ्रैक्चर भी हो जाता है। इस बार भी सर्दी व कोहरा के चलते ही ऐसा देखने को मिलने लगा है।

prime article banner

हाल ही में लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल लाइन जगेशरगंज के पास चटक गई थी। यह तो संयोग अच्छा था कि कीमैन की सतर्कता से हादसा टल गया था। उस समय पद्मावत एक्सप्रेस के आने का समय हो गया था। वह चिलबिला स्टेशन से छूट चुकी थी। इसी बीच दरार देख की-मैन ने लाल संकेत करके गाड़ी को रुकवाया था। अब ऐसा न हो इसके लिए चेकिग व दुरुस्तीकरण कार्य शुरू किया गया है। शुक्रवार को प्रतापगढ़ जंक्शन पर तकनीकी टीम ने लाइनों को चेक किया। कुछ जगह गैप मानक से अधिक पाया। इस पर उसे मशीन के जरिए कसा गया। यह अभियान वाराणसी, सुलतानपुर व प्रयागराज लाइन पर भी चलाया जाएगा। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

संसू, गोतनी : मानिकपुर थाना क्षेत्र के देंहगरी जमालपुर गांव के 19 साल के अमित निर्मल की ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई। वह बीए प्रथम वर्ष का छात्र था।गुरुवार को देर शाम वह अपनी भाभी सुषमा निर्मल व बहन प्रमिला को चौंसा स्थित मजार पर झाड़ फूंक कराने के लिए लेकर गया था। वहां वह भाभी व बहन को छोड़कर बाइक लेकर अचानक कहीं चला गया। जब काफी देर वह नहीं लौटा तो भाभी ने बगल में रहने वाले अमित के दोस्त तूफान गौतम को फोन करके चौंसा बुलाया। खोजबीन करने लगी। काफी देर खोजबीन के बाद अमित के ना मिलने पर स्वजन जब मानिकपुर व कुंडा कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर वापस लौट रहे थे कि तभी किसी ने उनको करेंटी रोड रेलवे क्रॉसिग पर अमित के ट्रेन की चपेट में आने से मौत की सूचना दी। यह सुन स्वजन बदहवास हो गए। मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुंबई में रहने वाले अमित के पिता शोभ लाल, भाई अनिल निर्मल, सुनील निर्मल को जब घटना की जानकारी हुई तो वह घर के लिए रवाना हो गए। अमित तीन भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था। आरक्षण फार्म खत्म होने पर हंगामा, बांटा फोटोस्टेट

जासं, प्रतापगढ़ : ए श्रेणी का दर्जा रखने वाले प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था का बोलबाला है। टिकट आरक्षण काउंटर पर भी पर्याप्त संसाधन नहीं है। शुक्रवार को दोपहर आरक्षण का फार्म खत्म हो जाने पर यात्रियों ने हंगामा किया। लोग लंबी लाइन में लगे थे। इसी बीच फार्म मिलना बंद हो गया। इस पर अंदर बैठे कर्मी ने बताया कि फार्म अब नहीं है, कल आएं। इस पर लोग हंगामा करने लगे। सूचना पर आरपीएफ भी आ गई। इसके बाद लोगों को शांत कराते हुए आरक्षण पर्यवेक्षक ने फार्म का फोटो स्टेट कराकर करीब 200 यात्रियों को बांटा, तब जाकर हंगामा थमा। पहले भी ऐसा हो चुका है। सादे कागज पर लोगों को आवेदन करने पड़े थे। एक बार प्रिटर खराब हो जाने से टिकट अस्पष्ट मिलने पर भी हंगामा हुआ था। इस बारे में आरक्षण पर्यवेक्षक रणवीर सिंह ने बताया कि फार्म की डिमांड भेजी जा चुकी है। जल्दी ही उपलब्ध हो जाएगा। चपरासी ने ट्रेन से कटकर दी जान

जासं, प्रतापगढ़ : नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला रेलवे क्रासिग पर शुक्रवार की शाम चार बजे ट्रेन से कटकर जान दे दी। आत्महत्या के पीछे का कारण परिवार वाले नहीं बता सके। वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। लालगंज तहसील क्षेत्र के महंगुआ गांव का रहने वाला संजय सरोज (50) मेडिकल कालेज में होम्योपैथी विभाग में चपरासी था। वह शुक्रवार की शाम करीब चार बजे गोडे़ गांव के पास पहुंच गया। वहां रेलवे क्रासिग के पास पहुंचने के बाद वह वहीं पर चक्कर काटने लगा। अभी लोग समझ पाते कि वह ट्रेन के सामने कूद गया। उसके चीथड़े उड़ गए। वहां भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर चिलबिला चौकी इंचार्ज दीनदयाल यादव मौके पर पहुंच गए। उसके मोबाइल से परिवार वालों को सूचना दी। कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पत्नी दहा़ड़ मारकर रो रही थी। चौकी इंचार्ज दीनदयाल यादव के मुताबिक उसने आत्महत्या करने से पहले अपने साले से लंबी बातचीत की थी। उससे भी पूछा गया, लेकिन वह कुछ नहीं बता सका। परिवार वाले कुछ बता नहीं रहे थे। उसके दो बेटों में से एक बेटा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। दूसरा बेटा प्रतियोगी परीक्षी की तैयारी कर रहा है। इस घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK