Move to Jagran APP

ट्रक से टकराकर पलटा केमिकल भरा टैंकर, प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर यातायात बाधित

कोहड़ौर थाना क्षेत्र के लाखीपुर गांव के पास प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर रविवार भोर में ट्रक से टक्कर होने के बाद केमिकल से भरा टैंकर पलट गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Jan 2020 10:46 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jan 2020 06:02 AM (IST)
ट्रक से टकराकर पलटा केमिकल भरा टैंकर, प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर यातायात बाधित
ट्रक से टकराकर पलटा केमिकल भरा टैंकर, प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर यातायात बाधित

संसू, कोहंडौर : कोहड़ौर थाना क्षेत्र के लाखीपुर गांव के पास प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर रविवार भोर में ट्रक से टक्कर होने के बाद केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। इस हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया। उधर, टैंकर में आग लगने की आशंका पर तीन घंटे तक हाईवे पर आवागमन रोक दिया गया।

prime article banner

अयोध्या के मसौधा शुगर मिल से केमिकल लेकर टैंकर चालक अजय तिवारी (35) पुत्र सुशील तिवारी निवासी खानपुर, थाना कंडास, अयोध्या प्रयागराज इंडियन आयल डिपो जा रहा था। सामने से प्रतापगढ़ की ओर से गिट्टी लादकर ट्रक सुल्तानपुर की ओर जा रहा था। रविवार को भोर में 6:05 बजे लाखीपुर गांव के पास ट्रक से टक्कर होने के बाद केमिकल से भरा टैंकर हाईवे के किनारे पलट गया। टैंकर पलटने के बाद केमिकल रिसने लगा।

घटना स्थल के पास गुजर रहे लोगों ने सूचना कोहंडौर एसओ को दी। फौरन एसओ प्रवीण कुशवाहा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और टैंकर में फंसे चालक अजय तिवारी को सीएचसी कोहड़ौर भेजवाया। सीएचसी से चालक को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

उधर, टैंकर में केमिकल भरा होने के कारण आग लगने की आशंका से हाईवे पर आवागमन को रोक दिया गया। एहतियातन फायर टेंडर के साथ दमकल कर्मियों और आबकारी विभाग की टीम को बुला लिया गया। सीओ सिटी अभय पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। जिला मुख्यालय से तीन क्रेन मंगवाकर तीन घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह टैंकर को खड़ा किया गया। पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। अयोध्या से मंगाए गे दूसरा टैंकर में केमिकल भरा गया। करीब 25 हजार लीटर केमिकल टैंकर में था। सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि केमिकल से भरा टैंकर था। इसलिए फौरन दमकल मौके पर मंगा ली गई। संयोग रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.